fbpx

Uttar Pradesh’s Sakshi Has Ram And Radhe Words Are Emerging On The Body:उत्तर प्रदेश में साक्षी नाम की छात्रा के शरीर पर उभर रहे हैं राम और राधे नाम के शब्द, कई दिनों से चल रहा है ये, डॉक्टरों को कुछ पता नहीं चल रहा है

admin
admin
6 Min Read

Uttar Pradesh Sakshi:

देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने Sakshi को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए।

सोमवार को स्कूल में Sakshi के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए।

हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में कक्षा एक की छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आए।

स्कूल में जब ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी परिजनों को देकर बुलाया गया। तब पता चला कि यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है और चिकित्सक भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की पुत्री Sakshi (8) माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं।

अब इनमें नाम उभरने लगे हैं। देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने Sakshi को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए।
सोमवार को स्कूल में Sakshi के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए।

दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं

हालांकि लगभग 15 मिनट बाद उन्हीं जगहों पर त्वचा सामान्य हो गई। Sakshi को किसी तरह का दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय का कहना है कि त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन बिना विस्तृत जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र (Madhauganj police station area) में कक्षा एक की छात्रा के शरीर (schoolgirl body) के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आए। स्कूल में जब ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी परिजनों को देकर बुलाया गया।

तब पता चला कि यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है और चिकित्सक भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की पुत्री Sakshi (8) माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं।

देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से Sakshi अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं।अब इनमें नाम उभरने लगे हैं। देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए।

सोमवार को स्कूल में Sakshi के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए, हालांकि लगभग 15 मिनट बाद उन्हीं जगहों पर त्वचा सामान्य हो गई।

Sakshi को किसी तरह का दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय का कहना है कि त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन बिना विस्तृत जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Sakshi’s Body Has Marks:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कक्षा एक की छात्रा के शरीर पर राम और राधे नाम के शब्द उभर रहे हैं. यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है. परिजनों ने डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन सभी हैरान है. डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल साइंस में भी ऐसा सिमटम नहीं पढ़ा.

हरदोई के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में कक्षा एक की छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आए. स्कूल में जब ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी परिजनों को देकर बुलाया गया. जिसके बाद परिजनों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है और डॉक्टर भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की 8 वर्षीय पुत्री साक्षी माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है. उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं. देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं.

पिता देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई डॉक्टरों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. सोमवार को स्कूल में साक्षी के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए.

हालांकि, लगभग 15 मिनट बाद त्वचा सामान्य हो गई. इतना ही नहीं साक्षी को किसी तरह का दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं है.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय का कहना है कि त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन बिना विस्तृत जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें :

Sonia Perfomed Brilliantly In The National Games:उत्तराखंड की सोनिया ने राष्ट्रीय खेलों में किया शानदार प्रदर्शन, बढया शहर का मान

Ankit Gupta Birthday Celebration With Priyanka Chaudhary:अंकित गुप्ता के जन्मदिन की पार्टी में पूल में बिकनी पहनकर चिल करती दिखीं प्रियंका चौधरी

Share This Article