fbpx

Ankit Gupta Birthday Celebration With Priyanka Chaudhary:अंकित गुप्ता के जन्मदिन की पार्टी में पूल में बिकनी पहनकर चिल करती दिखीं प्रियंका चौधरी

admin
admin
6 Min Read

Ankit Gupta Birthday:

प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वो अंकित गुप्ता के साथ चिल करती दिख रही हैं.

बिग बॉस 16 और उडारियां फेम एक्टर अंकित गुप्ता सोमवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस और उनकी क्लोज फ्रेंड प्रियंका ने सोशल मीडिया पर उनके खास बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

Priyanka Chaudhary के साथ Ankit Gupta का बर्थडे सेलिब्रेशन

फोटोज में प्रियंका और अंकित पूल पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों साथ में काफी कूल लग रहे हैं. फोटो में प्रियंका ग्रीन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.

अंकित और प्रियंका फ्लोटिंग मील भी एंजॉय करते दिखे.फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने अंकित को टैग करते हुए लिखा- बर्थडे बॉय.

बिग बॉस 16 में नजर आए थे Ankit Gupta और प्रियंका

बता दें कि अंकित और प्रियंका ने शो उडारियां में साथ काम किया था. यहीं से उनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 16 के अंदर एंट्री ली.

इस शो में दोनों ये क्लियर किया कि वो रिलेशनशिप में नहीं हैं. हां वो अच्छे दोस्त हैं. अंकित और प्रियंका की बॉन्डिंग को फैंस ने काफी पसंद किया. शो के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और क्लोज रिलेशन शेयर करते हैं.

इन शोज में दिखें अंकित और प्रियंका

एक्टर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो अंकित को पिछली बार शो जुनूनियत में देखा गया. इस शो में वो जहान मेहता के रोल में थे. शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

अंकित बालिका वधू, ओए जस्सी, साड्डा हक, बेगुसराय, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, कुंडली भाग्य जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल निभा चुके हैं.

वहीं प्रियंका को उडारियां से नेम-फेम मिला. इस शो से पहले वो गठबंधन में नजर आ चुकी हैं. इस शो में वो सेजल पारेख के रोल में थीं. उन्होंने Burhan vs Afspa नाम की एक फिल्म भी की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🖤 (@priyanka_x_adorable)

Priyanka Chaudhary On Ankit Gupta:

प्रियंका चाहर चौधरी ने ,प्रियअंकित के फैंस के लिए एक संदेशा दिया है। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों बिग बॉस 16 के घर में भी काफी फेमस थे।
बिग बॉस 16 में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। इस बात का खुलासा अब खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। मीडिया से हुई एक बातचीत में प्रियंका चौधरी ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात की है।

Priyanka Chaudhary Ankit Gupta के साथ नजर आने वाली है

उन्होंने यह भी कहा कि वह उदारियां के को-स्टार और खास दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली है।

इस बारे में बताते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा है, ‘मैं यह बोलना चाहती हूं सारे #प्रियअंकित फैंस के लिए जो मेरे और अंकित के प्रोजेक्ट के लिए वेट कर रहे हैं कि जल्दी आएगा कुछ।’

जब उनसे शाह रुख खान के प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि अभी कोई चीज कंफर्म नहीं है। इसके चलते इस बारे में कुछ नहीं बता पाएंगी।

प्रियंका चौधरी ने यह भी कहा कि वह मुंबई में घर की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके पास ना ही घर है और ना ही उनके पास गाड़ी है लेकिन वह किसी प्रकार मैनेज कर रही है।

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है

इसके पहले बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है। हालांकि, फैंस का मानना है कि असली विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही है। सलमान खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें वह प्रियंका के लिए कहते नजर आ रहे हैं, ‘प्रियंका यहां से स्माइल करते हुए जा रही हैं, वह असली विनर है, जहां तक मैं जानता हूं।’

Priyanka Chaudhary और Ankit Gupta का दोस्ताना फैंस को आया काफी पसंद

बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का दोस्ताना फैंस को काफी पसंद आया है। दोनों की जोड़ी ने कई अवसर पर एक-दूसरे का साथ भी दिया है।

ये भी पढ़ें :

Amrita Rao Felt Regretful:अमृता राव के हाथ से जब निकल गए रितिक रोशन और सलमान खान की फिल्म, हुआ था पछतावा

Mithun Chakraborty’s Son Namashi Sent A Special Message For His Father:सा रे गा मा पा के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने भेजा खास मैसेज, कहा’ हम तो बस सुपरस्टार के घर पैदा हुए हैं’

Share This Article