fbpx

Siddhi Pant Selected in Cricket:पिथौरा गढ़ की सिद्धि पंत का क्रिकेट में चयन हुआ

admin
admin
6 Min Read

Siddhi Pant Uttarakhand Cricket Team :

दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं Siddhi Pant, अंडर 15 टीम में दिखाएंगी अपना हुनर….

जहां उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वहीं यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ननिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है।

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की Siddhi Pant की। जिसका चयन उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। सिद्धि के चयन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

About Siddhi Pant:

बता दे कि Siddhi Pant दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज है। सिद्धि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को देती है। बताते चलें कि उत्तराखंड अंडर- 15 महिला टीम 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

जिसका पहला मैच 17 नवंबर को सौराष्ट्र में , दूसरा मैच 19 नवंबर को हरियाणा, तीसरा मैच 21 नवंबर को, चौथा मैच 23 नवंबर को मध्यप्रदेश पांचवां मैच 25 नवंबर को केरला में होगा।

वही प्री क्वार्टर मैच 29 एवं 30 नवंबर को, तथा क्वार्टर मैच 2 एवं 3 दिसंबर को पंजाब में खेला जाएगा इसके बाद 5 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा 7 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

पिथौरागढ़ उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में पिथौरागढ़ निवासी Siddhi Pant का चयन हुआ है। सिद्धि दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं। सिद्धि ने इसका श्रेय अपने पिता ललित पंत, मां, दादा- दादी, गुरुजनों और पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है।

उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि उत्तराखंड अंडर-15 की 14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में धारती आनंद, कविता यवनिका चौहान, वेदिका तिवारी, वैष्णवी काला, तनवी तोमर, तमन्ना सोनम, Siddhi Pant, परीक्षा चौधरी, परी सिंह, निर्जला मेहरा, अश्मिता कोहली, अंशिका रावत हैं।

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, दिनेश भट्ट, मनोज कुमार, प्रेम दिगारी, कैलाश चंद, कोच राजिंदर सिंह गुररो, कोच नीरज सौन, जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।

यहां होंगे मैच

उत्तराखंड टीम 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। उत्तराखंड का पहला मैच सौराष्ट्र में 17 नवंबर, दूसरा मैच 19 नवंबर को हरियाणा, तीसरा मैच 21 नवंबर को, चौथा मैच 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में, पांचवां मैच 25 नवंबर को केरला में खेला जाएगा।

प्री क्वार्टर मैच 29, 30 नवंबर को, क्वार्टर मैच 2 एवं 3 दिसंबर को पंजाब में खेले जाएंगे। 5 दिसंबर को सेमीफाइनल, 7 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Siddhi Pant Selected In Under 15 Team:

पिथौरागढ़। उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम के लिए जनपद की Siddhi Pant का चयन हुआ है।

रविवार को उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि महिला क्रिकेट के लिए जनपद से दायें हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धि का चयन हुआ है, जो छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

सिद्धि ने अपनी सफलता का श्रेय पिता ललित पंत व परिजनों को दिया है। चयन होने पर अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, हेमा मेहता सहित अन्य क्रिकेटरों ने खुशी जताई है।

Siddhi Pant’s Cricket Team:

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि नेहा मेहता मुनस्यारी तहसील के ग्राम घोरपट्टा की निवासी हैं। उनके पिता जितेंद्र सिंह जिला मुख्यालय में स्थित टीबी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं और माता भगवती देवी गृहणी हैं।

ऑलराउंडर नेहा नॉर्थ जोन सहित उत्तर प्रदेश व झारखंड में अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। वर्तमान में वह उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं।

वहीं, अंकिता धामी धारचूला के ग्राम जुम्मा की रहने वाली हैं। दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज अंकिता के पिता मंगल सिंह धामी सेना में सेवारत है।

इसके अलावा टीम में शामिल तीसरी सदस्य पूजा धामी धारचूला के गलाती निवासी हैं। दाएं हाथ की मध्यक्रम की बल्लेबाज व मध्यम गति की गेंदबाज पूजा के पिता उत्तम सिंह धामी धारचूला में एमइएस में कार्यरत हैं। पूजा अंडर-19 टीम में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

तीनों खिलाड़ियों के चयन पर एसोसिएशन के दिनेश जोशी, भूपाल चुफाल, दिनेश भट्ट, पुष्कर चंद, प्रकाश जोशी, अभय जोशी, शोभित पांडेय, प्रकाश उपाध्याय, विद्यासागर जोशी, पीएस धामी, नीरज सौन, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी, ललित पंत, जीएस बुदियाल, सुनील शाह, रवि डसीला, राजकुमार शाह, केएस सिर्खाल आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें :

Javed Akhtar Raise Slogans Of Jai Shree Ram:जावेद अख्तर ने कहा ‘राम-सीता की भूमि पर जन्म होना गर्व की बात है’, लगाएंगे जय सिया राम के नारे

Dolly Sohi Is Victim Of Cancer:डॉली सोही टीवी सीरियल ‘भाभी’ फेम एक्ट्रेस को हुआ कैंसर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी, कहां ‘सफर का शिकार..’

Share This Article