fbpx

IND vs AUS 3rd T20:इन 5 करणों से इंडिया हारी, ईशान और सूर्या की भूल पड़ी भारी

admin
admin
8 Min Read

IND vs AUS:

शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 141 रन की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसके बावजूद भी भारत को हार का समाना करना पढ़ा। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारत ने वो पांच कौन सी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

गुवाहाटी में खेले गए IND vs AUS तीसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की बदौलत IND vs AUS ने सीरीज में वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैक्सवेल भारत की जीत के बीच में आ गए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-1 पर खड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत की बल्लेबाजी शानदार रही। कप्तान सूर्यकुमार के 39 रन और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक लेकर गया।

शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इसके बावजूद भी भारत को हार का समाना करना पढ़ा। आइए जानते हैं कि IND vs AUS इस मैच में भारत ने वो पांच कौन सी गलतियां की, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

5 Reason Why IND vs AUS Lost 3rd T20I Against Australia:

भारतीय टीम को तीसरे IND vs AUS टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग कर 222 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया और उसके बाद भी मुकाबला गंवा दिया.

IND vs AUS के ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104* रन बनाकर भारत के जबड़े से जीत छीन ली. इसके अलावा भी मुकाबले में भारत की हार की कई और अहम वजह रहीं. तो आइए जानते हैं भारत की हार के पांच मुख्य कारण.

1. खराब गेंदबाजी

भारत की गेंदबाजी बेहद चिंतजनक रही। प्रसिद्ध कृष्णा भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज रहे। कृष्णा ने 4 ओवर में 68 रन खर्च किए। टीम की तरफ से आखिरी ओवर भी उन्होंने ही किया था।

जिसमें 23 रन लुटाए। इसके अलावा अर्शदीप ने 44 रन खर्च किए। रवि बिश्नोई, आवेश खान और अक्षर पटेल इन सभी ने भी 30 के ऊपर रन दिए।

2. ईशान किशन की बड़ी गलती

अगर भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी की होती तो परिणाम कुछ और होता। ईशान किशन की दो गलतियां भारत को भारी पाड़ी। रोमांचक स्थिति में पहुंचे मैच के 19वें ओवर में ईशान ने एक नहीं दो बार गलती की।

ओवर की चौथी गेंद पर ईशान गेंद को कलेक्ट करने में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी कर बैठे, जिसके चलते एक गेंद नो बॉल करार हो गई और वेड ने अगली गेंद पर एक छक्का जड़ दिया। जबकि अंतिम गेंद पर वह अक्षर को पढ़ नहीं पाए और ऑस्ट्रेलिया को बाय का चौका मिल गया।

3. सूर्या का कैच ड्रॉप करना

18वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार ने बड़ी गलती की। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार ने मैथ्यू वेड का कवर पर कैच ड्राप कर दिया था। उस वक्त वेड मात्र 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

यहां से वेड ने चौके-छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया पर से सारा दबाव भारत के ऊपर कर दिया। वहीं, सूर्या ने मैक्सवेल को रन आउट करने का भी मौका गंवाया था।

4. आखिरी के दो ओवर रहे महंगे

भारत की जहां गेंदबाजी खराब रही तो वहीं, खराब फील्डिंग की वजह से भारत को हार का समाना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

आखिरी के दो ओवरों में दोनों मिलकर 47 रन बनाए। यहां से मैच इंडिया के हाथ से पूरी तरह से निकल गया।

5. अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प ना होना

भारत कुल पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था। ये सभी महंगे साबित हुए। अगर अतिरिक्त गेंदबाज होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता।

पिछले दो मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

IND vs AUS 3rd T20I:

तय समय पर ओवर न करा पाने से लेकर खराब फील्डिंग तक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की हार के कई मुख्य कारण रहे.

ओस ने भारतीय टीम को हराने में अहम भूमिका अदा की. भारतीय गेंदबाज़ ओस के चलते गीली गेंद से 223 रनों के टोटल को डिफेंड नहीं कर सके.

IND vs AUS खुद प्लेयर ऑफ द मैच बने ग्लेन मैक्सवेल ने मुकाबले के बाद ये बात कही कि ओस के चलते भारतीय गेंदबाज़ यॉर्कर्स डालना मुश्किल काम था.

19वें ओवर में स्पिनर से गेंदबाज़ी करवाना भारत के लिए बड़ी गलती साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी तीन ओवर में 49 रनों की दरकार थी.

18वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 6 रन खर्चे. अब ऑस्ट्रेलिया को दो ओवर में चाहिए थे 43 रन. लेकिन यहां कप्तान सूर्या ने 19वें ओवर के लिए गेंद अक्षर पटेल को थमाई, जिन्हें मैथ्यू वेड और मैक्सवेल ने जमकर आड़े हाथों लिया और 22 रन ले लिए.

खराब फील्डिंग से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ. भारत की ओर से कुछ मौकों पर कैच छोड़े गए, जैसे 18वें ओवर में कप्तान सूर्या ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया, जो बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ.

इसके अलावा कई ऐसे मौके आए जहां बाउंड्रीज रोकी जा सकती थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अतिआत्मविश्वासी दिखे, इसका फ़ायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला.

फील्डिंग के हिसाब से गेंदबाज़ी न करा पाना भारतीय बॉलर्स की बड़ी कमज़ोरी रही. आखिरी ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को 21 रन चाहिए थे, तब प्रसिद्ध कृष्णा फील्ड के मुताबिक गेंदबाज़ी करने में नाकाम रहे थे.

ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया, जहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था. इसके बाद अगली गेंद पर भी फील्डिर नहीं नज़र आया था.

वक़्त पर ओवर न करा पाना सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुआ. समय पर ओवर पूरे न करा पाने के चलते भारत को आखिरी ओवर में एक एक्स्ट्रा फील्डर 30 यार्ड के घेरे के अंदर रखना पड़ा.

घेरे के अंदर कुल पांच फील्डर्स को बुलाना पड़ा, जिसके बाद आखिरी ओवर में सिर्फ चार फील्डिर्स ही बाहर रह गए थे.

ये भी पढ़ें :

Saira Banu Shares Her Film Padosan Story:सायरा बानो ने फिल्म पड़ोसन के लिए रखी थी ये शर्तें, 55 साल बाद फिल्म से जुदा ये दिलचस्प किस्सा किया शेयर

KK Pathak’s Education:केके पाठक कितने पढ़े लिखे हैं? , यूपीएससी में इन डिग्रियों के साथ लहराया परचम

TAGGED: ,
Share This Article