fbpx

India:टीम इंडिया के फैन्स ने कहा, ‘दोबारा इस के शरीर पर टीम इंडिया की जर्सी नहीं आनी चाहिए’

admin
admin
7 Min Read

India:

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज India और Australia के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए टीम इंडिया इस विश्व कप में जानी जाती थी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से 43 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने छिना India से मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत भी India की तरह खराब ही रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में चलते बने उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके.

हालांकि इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तेज खेलना जारी रखा तो वहीं उनका साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन कर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व विजेता बना दिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रन बनाया.

भारतीय खिलाड़ियों पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत की हार के बाद फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला. भारतीय फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव पर अपना गुस्सा निकाला. आइए नजर डालते हैं आज का मैच हारने के बाद फैंस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं.

India vs Australia:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा निकाला है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रण खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है। अब वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

इसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ही सेलेक्टर्स ने एक प्लेयर को नजरअंदाज कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं।

इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। संजू को एशियन गेम्स 2023, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली थी।

जबकि पिछले कुछ समय से जब भी संजू को टीम में मौका मिला है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था।

लेकिन इसके बाद से ही वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 13 वनडे मैचों में 390 रन और 24 टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं।

बुरी तरह से भड़के फैंस 

संजू सैमसन को टीम में जगह न मिलने पर सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि इस खिलाड़ को न्याय दो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जब भी कोई भारतीय मैच त्रिवेन्द्रम में होने वाला होता है।

बीसीसीआई ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि संजू सैमसन इसमें न खेलें। एक फैंस ने लिखा कि बीसीसीआई के लिए संजू सैमसन को इंटरनेशनल लीग में खेलने का मौका देना चाहिए। एक यूजर ने तो संजू को क्रिकेट से रिटायरमेंट की ही सलाह दे डाली।

Australia के खिलाफ T20 सीरीज के लिए India टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Harbhajan Singh Says About India:

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभनज सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार को ट्रोल करने वालों को बुरी तरह लताड़ा है। भज्जी ने क्रिकेट फैंस से गुजारिश की है कि इस तरह की हरकत बंद होनी चाहिए।

हरभजन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे ‘एक्स’ पर लिखा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर्स के परिवार के सदस्यों को ट्रोल करने की खबरें हैं, जो बिलकुल अच्छी बात नहीं।

हमने अच्छा खेला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतर क्रिकेट की वजह से फाइनल हार गए। बस इतना ही है। प्लेयर्स और उनके परिवारों को ट्रोल क्यों करना? सभी क्रिकेट फैंस से गुजारिश है कि इस तरह का व्यवहार बंद करें। विवेक और गरिमा अधिक महत्वपूर्ण है।

बता दें कि फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी नाराजगी का इजहार किया था।

विनी भारतीय मूल की हैं और उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि यह कहने की जरूरत पड़ रही है लेकिन आप इंडियन हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं, जहां आपका जन्म और पालन-पोषण हुआ है।

इससे भी अहम बात यह है कि आप उस टीम को सपोर्ट कर सकते हैं जिससे आपके पति आपके बच्चे के पिता खेलते हैं। चैन की सांस लें और अपने गुस्से को दुनिया के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर मोड़ें।

ये भी पढ़ें :

Isha Koppikar MAde Millionaire Businessman:करोड़पति बिजनेसमैन को ईशा कोप्पिकर ने बनाया हमसफर, पहली डेट पर पहुंची थी 20 लड़कियों के साथ

Yuvraj Sinh’s Daughter Aura:Hazel Keech ने दिखाई लाडली बेटी की झलक, चार महीने की हुई युवराज सिंह की Aura

TAGGED:
Share This Article