fbpx

KK Pathak’s Education:केके पाठक कितने पढ़े लिखे हैं? , यूपीएससी में इन डिग्रियों के साथ लहराया परचम

admin
admin
7 Min Read

KK Pathak:

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भले ही कड़क मिजाज के दिखते हों लेकिन उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की है।

उनकी कोशिश अब रंग लाती भी दिख रही है। शिक्षक से लिकर छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि देखी जा रही है। पढ़ाई के स्तर में भी सुधार देखा जा रहा है।

KK Pathak Biography:

बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने वाले कड़क मिजाज अधिकारी केके पाठक यानी केशव कुमार पाठक इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है, तब से वह लगातार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। केके पाठक के कड़े एक्शन की वजह से सभी शिक्षकों ने भी सही राह पकड़ ली है।

केके पाठक छात्रों और शिक्षकों दोंनो की उपस्थिति को लेकर लगातार अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। वे स्कूल में शौचालय से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी नजर बनाए हुए हैं।

केके पाठक जितने कड़क मिजाज छवि के दिखते हैं वह उतने ही टैलेंट भी हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण डिग्रियां हासिल कर रखी हैं।

तो चलिए आज हम आपलोगों को बताएंगे कि केके पाठक कितने पढ़े लिखे हैं और कौन-कौन सी डिग्रियां उन्होंने हासिल कर रखी है। इसके साथ बताएंगे कि यूपीएससी उन्होंने किस साल पास की थी और किस जगह सबसे पहले पोस्टिंग हुई थी।

कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? (kk pathak qualification)

केके पाठक (kk pathak) का जन्म 15 जनवरी 1968 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह बचपन से पढ़ाई में मेधावी थे। उन्होंने दो महत्वपूर्ण डिग्रियां हासिल कर रखी हैं।

उन्होंने अर्थशास्त्र (Economics) से स्नातक कर रखा है। इसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से ही एम. फिल (m phil in economics) कर रखा है। यूपीएससी में उनकी रैंक टॉप 40 में थी।

1990 में केके पाठक की पहली पोस्टिंग कटिहार में हुई थी

1990 में केके पाठक की पहली पोस्टिंग कटिहार में हुई थी। केके पाठक को डीएम के रूप में पहली पोस्टिंग 1996 में मिली। फिर साल 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो केके पाठक को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के एमडी की जिम्मेदारी मिली थी।

इतना ही नहीं बिहार आवास बोर्ड का सीएमडी भी बनाया गया। वह 2010 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे लेकिन फिर 2015 में नीतीश कुमार की रिक्वेस्ट पर केंद्र ने उन्हें बिहार भेज दिया।

2016 में ही शराबबंदी अभियान में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। 2021 में उन्हें फिर से उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया।

जून 2023 में KK Pathak को बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया

केके पाठक (kk pathak) को जून 2023 में मद्य निषेध विभाग से हटाकर बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। शिक्षा विभाग में आते ही उन्हें कई बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए और इसका असर बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर दिख रहा है।

फेम इंडिया मैगजीन में उन्हें प्रमुख नौकरशाह के रूप में जगह मिली

केके पाठक को फेम इंडिया मैगजीन- एशियो पोस्ट 2021 में प्रभावशाली नौकरशाह के रूप में जगह मिली। यह जगह उन्हें उनकी कार्यशैली, व्यवस्था में सुधार, त्वरिक कार्रवाई के लिए मिली।

KK Pathak के पिता भी ऊंचे पद पर थे

केके पाठक के पिता भी बिहार में लघु जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव रह चुके थे। केके पाठक के पिता का नाम मेजर जीएस पाठक था।

बिहार में डर तो नहीं लग रहा?: KK Pathak

हालांकि, इसके बाद केके पाठक (KK Pathak) ने हंसी मजाक के अंदाज में सभी नवनियुक्त शिक्षकों से बात करना शुरू किया।

उन्होंने पूछा कि बिहार में कैसा महसूस हो रहा है, इसपर महिला शिक्षकों ने जवाब देते हुए कहा कि सर बहुत अच्छा। फिर उन्होंने पूछा कि बिहार को लेकर जो भ्रांतियां थी वह दूर हो गई न? इस पर सभी शिक्षकों ने कहा कि जी सर।

फिर केके पाठक ने कहा कि आपलोग अपने अभिभावक को बता दीजिए कि सब कुछ सही चल रहा है यहां। जैसा आपलोग सोच रहे थे वैसा कुछ भी नहीं है। केके पाठक ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर तो इंटेरियर में है फिर भी सबकुछ सही है।

सैलरी को लेकर KK Pathak ने दिया भरोसा

केके पाठक ने कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए, जैसे ही आपलोगों की ट्रेनिंग पूरी होगी वैसे ही आपलोगों की ज्वॉइनिंग हो जाएगी। हमलोग यह भी कोशिश कर रहे हैं कि आपलोगों की सैलरी भी दिसंबर में आ जाए।

इसके बाद केके पाठक ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर इनका अकाउंट खुल गया है तो चेकबुक भी 15 दिन के भीतर दिलवा दीजिए।

पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल को भी संभालना हैः KK Pathak

केके पाठक ने सभी शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ाना है। स्कूल के रखरखाव को भी देखना है। उन्होंने कहा कि आपलोग कमजोर बच्चे पर विशेष ध्यान दें।

ये भी पढ़ें :

Yami Gautam Wanted To Become IPS In Her Childhood:फोटो मैं दिख रही ये क्यूट बच्ची बनना चाहती थी आईपीएस, एक्टिंग के दम पर बनाई बॉलीवुड मैं अपनी अलग पहचान

Sana Khan Share Her Meeting Video With Maulana: सना खान ने अपने बेटे का नाम जिस मौलाना के नाम से रखा उससे मुलाकात का वीडियो शेयर किया

TAGGED:
Share This Article