fbpx

Yami Gautam Wanted To Become IPS In Her Childhood:फोटो मैं दिख रही ये क्यूट बच्ची बनना चाहती थी आईपीएस, एक्टिंग के दम पर बनाई बॉलीवुड मैं अपनी अलग पहचान

admin
admin
7 Min Read

Yami Gautam Wanted To Become IPS Officer:

तस्वीर में दिख रही इस क्यूट बच्ची को क्या आप पहचान सकते हैं. ये बच्ची आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल अलग पहचान बनाई है.

हालांकि, एक्ट्रेस का करियर छोटे पर्दे से शुरू हुआ था, लेकिन आज ये बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं.

फोटो में दिख रही क्यूट बच्ची कौन है?

अगर आप तस्वीर देखने के बाद भी नहीं पहचान पा रहे हैं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं. फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची कोई और नहीं बल्कि यामी गौतम हैं.

उन्होंने कुछ समय पहले अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. Yami Gautam ने कैप्शन में बताया था कि ये फोटो उनके स्कूल के पहले दिन की है, जब वह यूनिफॉर्म पहनकर तैयार हुई थीं.

आप पहचान पाएंगे? ये एक्ट्रेस कभी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं Yami Gautam

Yami Gautam ने कई मौकों पर बताया था कि वह आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं, लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था.

उन्होंने चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. यामी गौतम के करियर की शुरुआत ‘चांद के पार चलो’ शो से हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन फिर उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें स्टार बना दिया.

2012 में चमक उठी किस्मत 

एक्ट्रेस ने ‘विक्की डोनर’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें Yami Gautam के साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे. ये मूवी साल 2012 में रिलीज हुई थी और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई.

इसके बाद यामी गौतम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक सुपरहिट फिल्में दे दीं. ‘बाला’, ‘बदलापुर’ और ‘ओएमजी 2’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ यामी गौतम की सफल फिल्मों में शामिल है.

मालूम हो कि यामी गौतम शादीशुदा एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2021 में ‘उरी’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी.

इस फिल्म में चर्चा में रहा किरदार 

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) पिछली बार फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक लॉयर का किरदार निभाया था.

फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस फिल्म का हिस्सा थे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, यामी गौतम की ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

About Yami Gautam:

अपनी खूबसूरती और कमाल के अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही इस एक्ट्रेस को उनकी मासूमियत, खूबसूरती और सादगी के लिए भी जाना जाता है.

खास बात तो ये है कि इस अभिनेत्री ने कभी टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. क्यूट सी स्माइल देती इस बच्ची को क्या आप पहचान सकते हैं?

अगर अभी भी आप इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए आपको इनसे जुड़ी कुछ और जानकारी दे देते हैं.

फोटो में नजर आ रही बच्चियों में से एक कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam हैं. जी हां, फोटो में यामी अपनी बहन सुरीली गौतम के साथ पोज दे रही हैं.

यामी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली हैं, लेकिन ये बात और है कि उनका पूरा बचपन चंडीगढ़ में बीता है. कम ही लोग जानते हैं कि यामी गौतम के पापा यानी मुकेश गौतम पंजाबी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रहे हैं.

यामी आज भले बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वह कभी अभिनय में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं.

यामी तो एक आईपीएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं. लेकिन, अपने पिता के सजेशन को मानते हुए उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख किया.

मनोरंजन जगत में नाम बनाने के लिए यामी ने 20 साल की उम्र में ही मॉडलिंग का फैसला ले लिया और उसके बाद कई बड़े विज्ञापनों का भी हिस्सा रहीं.

इसके बाद यामी गौतम के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा और वह ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ ‘काबिल’ में नजर आईं. फिल्म में यामी ने अंधी लड़की का रोल प्ले किया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.

इसके लिए अलावा वह एक्शन जैक्शन, उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक, सनम रे, बाला, दसवीं, और थर्सडे जैसी फिल्मों में नजर आईं.

2021 में यामी ने बेहद शांति और सिर्फ अपने घरवालों की मौजूदगी में उरी के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली. उनकी शादी फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी.

ये भी पढ़ें :

Sana Khan Share Her Meeting Video With Maulana: सना खान ने अपने बेटे का नाम जिस मौलाना के नाम से रखा उससे मुलाकात का वीडियो शेयर किया

Michael Douglas Praised PM Narendra Modi:हॉलीवुड के एक्टर माइकल डगलस ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की, भारतीय संस्कृति को लेकर भी कही ये बात

Share This Article