fbpx

Javed Akhtar Raise Slogans Of Jai Shree Ram:जावेद अख्तर ने कहा ‘राम-सीता की भूमि पर जन्म होना गर्व की बात है’, लगाएंगे जय सिया राम के नारे

admin
admin
8 Min Read

Javed Akhtar Chant Jai Shree Ram:

खुद को नास्तिक कहने वाले Javed Akhtar जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए हैं. हिंदुओं को लेकर कहा कि उनका दिल हमेशा से बड़ा रहा है.

हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार Javed Akhtar देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. वहीं एक बार फिर से वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

खुद को नास्तिक कहने वाले Javed Akhtar जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए हैं. हाल ही में जावेद अख्तर राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदुओं को लेकर कई सारी बातें कहीं.

Javed Akhtar ने जय सिया राम का नारा लगाया

गीतकार ने कहा कि ‘वैसे तो मैं नास्तिक हूं, लेकिन मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बहुत सम्मान करता हूं.मुझे इस बात का गर्व है कि मैं माता सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं.

भगवान श्री राम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं. यही वजह हैं कि मैंने इस इवेंट में हिस्सा लिया है.जब भी हम मर्यादा पुरुषोत्तम का जिक्र करते हैं तो भगवान श्री राम और माता सीता का ही नाम हमारे जुबान पर आता है.

उनका नाम अलग से लेना पाप है

जावेद अख्तर आगे कहते हैं कि ‘सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं, उनका नाम अलग से लेना पाप है. हम उनका नाम अलग से नहीं ले सकते. जो ऐसा करना चाहता था, वो सिर्फ और सिर्फ रावण था.

अगर आप भी सिर्फ एक नाम लेते हैं, तो आपके मन में भी कहीं ना कहीं रावण छुपा हुआ है.’

कहा-हिंदुओं का दिल हमेशा से बड़ा रहा है

उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुझे आज भी वे समय अच्छे से याद है जब हम सुबह के समय लखनऊ में टहलने निकलते थे, तो एक-दूसरे का जय सिया राम कहते थे.

जावेद अख्तर ने कहा कि आज के समय में असहिष्णुता बढ़ गई है. हांलाकि, पहले भी ऐसे कुछ लोग थे, जिनके अंदर सहनशीलता नहीं थी. लेकिन इनमें से कोई हिंदू ऐसा नहीं था.

हिंदुओं का दिल हमेशा से बड़ा रहा है. मैं अभी भी यही चाहता हूं कि उन्हें अपने अंदर से ये चीज खत्म नहीं होने देना चाहिए.’

गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार को कहा- देश में सहिष्णुता हिंदुओं की वजह से ही है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भगवान राम और माता सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं।

जावेद अख्तर ने कहा कि हिंदुओं की सोच बहुत बड़ी है, उन्हें अपनी सोच बड़ी ही रखनी चाहिए। इसमें परिवर्तन नहीं लाना चाहिए।

जावेद अख्तर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जय सिया राम का नारा लगाया और मंच के सामने बैठे लोगों से भी जय सिया राम का नारा लगाने को कहा।

नास्तिक हूं, लेकिन भगवान राम का सम्मान करता हूं

Javed Akhtar ने कहा- वैसे तो मैं नास्तिक हूं, लेकिन मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बहुत सम्मान करता हूं। भगवान श्री राम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं।

रामायण भी हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसी वजह से मैं कार्यक्रम में शरीक होने आया हूं। जब भी हम मर्यादा पुरुषोत्तम की बात करते हैं तो ख्याल भगवान श्री राम और माता सीता का ही आता है।

सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं, इनका नाम अलग से लेना पाप

Javed Akhtar ने आगे कहा- सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं, उनका नाम अलग से लेना पाप है। जो उन्हें अलग करना चाहता था वो रावण था। अगर आप सिर्फ एक का नाम लेते हैं तो कहीं न कहीं आपके अंदर भी रावण छिपा हुआ है।

मुझे याद है कि लखनऊ (जावेद अख्तर लखनऊ के ही रहने वाले हैं) में जब लोग सुबह टहलते थे तो जय सिया राम कह कर एक-दूसरे का अभिवादन करते थे।

इतना कहने के बाद जावेद अख्तर ने लोगों से जय सिया राम का तीन बार नारा लगाने को कहा।

आज के वक्त में असहिष्णुता बढ़ गई है

Javed Akhtar ने कहा कि आज के वक्त में असहिष्णुता बढ़ गई है। पहले भी कुछ लोग थे, जिनके अंदर सहनशीलता नहीं थी। हालांकि हिंदू ऐसे नहीं थे, इनका दिल हमेशा से बड़ा रहा है।

इसलिए उन्हें अपने अंदर से इस चीज को खत्म नहीं होने देना चाहिए। हिंदुओं को अपने वही पुराने मूल्यों पर चलना चाहिए।

जावेद अख्तर ने कहा- अगर हमारी फिल्म शोले आज के वक्त में बनती तो मंदिर वाले सीन पर विवाद हो जाता। शायद मैं और सलीम खान वह सीन लिख ही नहीं पाते।

Javed Akhtar से अटल जी ने कहा था- हिंदुओं की वजह से देश धर्मनिरपेक्ष

Javed Akhtar ने 1998 में एक टीवी शो के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का इंटरव्यू लिया था। जावेद ने अटल जी से पूछा कि देश के बहुसंख्यक समाज के लिए राष्ट्रवाद और सांप्रदायिकता की क्या परिभाषा है?

इसके जवाब में अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा कि इस देश की 82% जनसंख्या हिंदू है। ये देश धर्मनिरपेक्ष इसी वजह से है क्योंकि इस देश की बहुसंख्यक जनता हिंदू है।

अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने में सलीम-Javed Akhtarकी जोड़ी का बड़ा हाथ

Javed Akhtar ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों का लेखन किया है। उनकी और सलीम खान की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जंजीर और शोले जैसी फिल्मों का लेखन सलीम-जावेद की ही जोड़ी ने किया था।

जंजीर के बारे में कहा जाता था कि सलीम-जावेद की सिफारिश के बाद ही प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए कास्ट किया था।

इन दोनों की ही लिखी फिल्म शोले (1975) भारतीय फिल्म इतिहास की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की ही डॉन और दीवार भी सलीम-जावेद ने ही लिखी है।

ये भी पढ़ें :

TAGGED:
Share This Article