fbpx

In The World Cup India Registered 8th Consecutive Win:भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया, लगातार 8वीं जीत दर्ज की, कोहली का 49वां शतक, जड़ेजा का पंजा

admin
admin
8 Min Read

In The World Cup Kohli And Jadeja:

Virat Kohli के 49वें शतक और Ravindra Jadeja के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को केवल 83 रन पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप में

World Cup में लगातार आठवीं जीत दर्ज़ की है.

दक्षिण अफ़्रीकी टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उसके कोई बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सके. दक्षिण अफ़्रीकी पारी में दूसरे ओवर में विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 27.1 ओवरों में आउट हो गई.

अफ़्रीका की तरफ से सर्वाधिक 14 रन मार्को यानसेन ने बनाया.वहीं भारत की ओर से रवींंद्र जडेजा ने पांच, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला.

अफ़्रीकी पारी की शुरुआत क्विंटन डी-कॉक और कप्तान तेंबा बावुमा ने संभल कर की.लेकिन इस वर्ल्ड कप में चार शतकों समेत सबसे अधिक रन बनाने वाले डी-कॉक के पांव पिच पर अधिक नहीं जम सके.

मैच के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डी-कॉक को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. दो ओवर में दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर केवल छह रन था.

#INDvsSA

बुमराह और सिराज ने शुरुआती आठ ओवरों में केवल 21 रन दिए पर विकेट केवल एक ही आउट हुआ तो रोहित शर्मा 9वां ओवर करने अपने स्पिनर रवींद्र जडेजा को बुलाया.

जडेजा ने आते ही अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान तेंबा बावुमा को बोल्ड कर दक्षिण अफ़्रीका को दूसरा झटका दिया.रोहित ने इस ओवर के बाद फिर गेंदबाज़ी परिवर्तन किया और शमी को दूसरे छोर से ले आए.

शमी के इस ओवर में मार्करम ने लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ा लेकिन पांचवी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली जो थोड़ी नीचे रही और मार्करम के बल्ले से लगते हुए विकेट के पीछे चली गई.

विकेटकीपर केएल राहुल ने कोई ग़लती नहीं की और इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका का तीसरा बल्लेबाज़ आउट हो कर पवेलियन लौट गया.

जब दो बार अंपायर को बदलना पड़ा अपना फ़ैसला

मैच में दो बार ऐसा भी मोड़ आया जब फ़ील्ड अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा.यह मैच के 13वें और 14वें ओवर में हुआ.

13वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे थे उनकी पांचवी गेंद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हेनरी क्लासेन के फ्रंट फ़ुट से जा टकराई और विकेटकीपर राहुल समेत उन्होंने एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने उसे ठुकरा दिया.

इस पर ये दोनों खिलाड़ियों ने अपने कप्तान से डीआरएस लेने का ज़िरह किया. कुछ देर ठहर कर रोहित ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर के निर्णय के बाद फ़ील्ड अंपायर को क्लासेन को आउट देना पड़ा.

14वां ओवर करने आए शमी की पहली ही गेंद रासी वान दर दुसें के पैड से जा टकराई. एक बार फिर अपील की गई पर अंपायर ने नकार दिया.

केएल राहुल ने भी रिव्यू का इशारा किया और रोहित ने फ़ील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर को फ़ैसला लेने का इशारा किया.थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर बग़ैर लगे पैड पर सीधी जा लगी है और रीप्ले से यह भी ज़ाहिर हुआ कि गेंद लेग स्टंप पर हिट करती.

तो फ़ैसला भारत के पक्ष में गया और इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई.रवींद्र जडेजा ने अपने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया.

जडेजा की इस गेंद को मिलर स्वीप करना चाहते थे पर गेंद अंदर की ओर टर्न हुई और मिलर पूरी तरह चूक गए. इसके साथ ही उनकी गिल्लियां बिखर गईं.

अपने अगले ही ओवर में जडेजा ने केशव महाराज को बोल्ड कर दिया.मैच के 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने मार्को यानसन को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दक्षिण अफ़्रीका के आठवें बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटाया.

Kohli का 35वें बर्थडे पर 49वां शतक

आख़िरकार ‘प्लेयर ऑफ़ द मैचVirat Kohli के बल्ले से वनडे में 49वां शतक आ ही गया.कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारतीय पारी में विराट ने सबसे अधिक 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी की.केवल 4.3 ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए. रोहित ने 40 रन बनाए थे. उन्होंने अपने 40 रन चार चौके और दो छक्के की बदौलत केवल 24 गेंदों पर बनाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Kohli शुरू से ही लय में दिखे

इसके बाद Virat Kohli पिच पर आए और उन्होंने भी शुरुआत तेज़ की. 14 गेंद खेलने तक कोहली ने 18 रन बना लिए थे.पर जब शुभमन गिल 23 रन बना कर 11वें ओवर में आउट हुए तो कोहली ने संभल कर खेलना शुरू कर दिया.

श्रेयस अय्यर पिच पर आए पर वो गेंदों को पढ़ने में लगे रहे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे.दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने भी दोनों बल्लेबाज़ों पर दबाव बना दिया.

अगले सात ओवरों तक भारत ने केवल 17 रन बनाए और इस दौरान दोनों में से किसी के बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला.18वें ओवर में विराट ने चौका जड़ा और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े.

वनडे में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत ने अपने 100 रन 79 गेंदों पर पूरे किए. पर इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हुई पर 200 रन 199 गेंदों पर पूरे हो गए.वहीं भारत के 250 रन 259 गेंदों पर बने.

यहां से फिर रन गति में तेज़ी आई और भारतीय बल्लेबाज़ों ने अगले 31 गेंदों पर 50 रन बना दिए.भारत के 300 रन बनने के तुरंत बाद ही विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया.

उन्होंने शतक के लिए 119 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही Virat Kohli वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली.

आज ही Virat Kohli का जन्मदिन भी है और वो इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर समेत अन्य छह बल्लेबाज़ों के उस क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपने बर्थ डे पर वनडे में शतक जड़ा हो.

विराट 101 रन बना कर नाबाद रहे.अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने केवल 15 गेंदों पर 29 रन बटोरे और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 326 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :

Randeep Hooda Marry With His 10 Year Younger Girlfriend:रणदीप हुंडा अपने से 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी, सीक्रेट मैरिज होने वाली है, मुंबई में नहीं होंगे फंक्शन

Almora’s Kavita And Manisha Represent Uttarakhand In National Games:अल्मोडा की चाची-भातीजी ने राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया

Share This Article