fbpx

Almora’s Kavita And Manisha Represent Uttarakhand In National Games:अल्मोडा की चाची-भातीजी ने राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया

admin
admin
6 Min Read

Almora’s Kavita and Manisha:

नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी कविता और मनीषा ष रिश्ते में हैं दोनों चाची भतीजी यूं तो उत्तराखंड की होनहार बेटियां महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में न केवल पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम भी हासिल कर रही है।

परंतु आज हम आपको राज्य की दो ऐसी बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो रिश्ते में चाची-भतीजी है और नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने जा रही है।

जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के Almora के रानीखेत की रहने वाली चाची कविता बिष्ट और उनकी भतीजी मनीषा बिष्ट की, जिन्होंने नेशनल गेम्स 2024 के लिए क्वालीफाई किया है।

चाची भतीजी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर में बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

आपको बता दें कि जहां कविता ने यह मुकाम बीते दिनों ऋषिकेश में आयोजित हुई राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप में ट्रेडिशनल इवेंट सीनीयर बी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर हासिल किया है वहीं मनीषा ने रिदमिक पेयर और आर्टिस्ट पेयर में गोल्ड मेडल हासिल कर नेशनल में अपनी जगह बनाई है।

बताते चलें कि मनीषा, गोवा में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स 2023 में भी योगा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है। बता दें कि मनीषा इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं तथा वर्तमान में पंतजलि यूनीवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं।

जबकि कविता बिष्ट के दो बच्चे हैं और वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।

नेशनल गेम्स में Almora की चाची-भतीजी उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करेंगी। विगत सोमवार को ऋषिकेश में राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप का समापन हुआ।

Almora के रानीखेत की रहने वाली चाची—भतीजी का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है। रानीखेत की मनीषा बिष्ट (21) ने रिदमिक पेयर और आर्टिस्ट पेयर में गोल्ड मेडल हासिल कर नेशनल में अपनी जगह बनाई है।

मनीषा की चाची कविता बिष्ट ने ट्रेडिशनल इवेंट सीनीयर बी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है और उन्होंने भी नेशनल गेम्स 2024 के लिए क्वालीफाई किया है।

नेशनल गेम्स 2023 में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं Manisha

मनीषा बिष्ट Almora के रानीखेत के खनियां की रहने वाली हैं, और वह नेशनल गेम्स 2023 में भी योगा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है।

गोवा में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में मनीषा प्रतिभाग कर रही हैं। इसके साथ ही अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स के लिए भी मनीषा ने क्वालीफाई कर लिया है। अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स में मनीषा रिदमिक पेयर और आर्टिस्ट पेयर दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।

Kavita और Manisha है चाची- भतीजी

Almora के लिए ये बेहद ही खुशी की बात है जिले की दो बेटियां नेशनल गेम्स में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। आपको बता दें कि मनीषा बिष्ट और कविता बिष्ट दोनों चाची भतीजी हैं।

दोनों का एक साथ नेशनल गेम्स के लिए सेलेक्शन होने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि मनीषा इस से पहले भी कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।

फिलहाल मनीषा पंतजलि यूनीवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। जबकि कविता बिष्ट के दो बच्चे हैं और वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।

उत्तराखंड राज्य आप जितना अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है उतना ही वह आज अपनी होनहार बेटियों के लिए भी जाना जाता है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है वह उनसे कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.

जी हां इन्हीं बातों को सच कर रही है उत्तराखंड की दो होनहार बेटियां जो रिश्ते में तो चाची भतीजी हैं लेकिन उनकी काबिलियत को आंका नहीं जा सकता.

यह दोनों चाची भतीजी उत्तराखंड की तरफ से नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है. अल्मोड़ा के रानीखेत की रहने वाली चाची कविता बिष्ट और उनकी भतीजी मनीषा बिष्ट की इन दोनों ने नेशनल गेम्स 2024 के लिए क्वालीफाई किया है.

चाची भतीजी की इस जोड़ी की इस उपलब्धि से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता ने यह मुकाम बीते दिनों ऋषिकेश में आयोजित हुई राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप में ट्रेडिशनल इवेंट सीनीयर बी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर हासिल किया है.

दूसरी तरफ मनीषा ने रिदमिक पेयर और आर्टिस्ट पेयर में गोल्ड मेडल हासिल कर नेशनल में अपनी जगह बनाई है.

Manisha In National Games:

गोवा में आयोजित हो रहे नेशनल गेम 2023 में मनीषा योगा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले भी मनीषा कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है.

फिलहाल अभी वह पतंजलि यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है. आपको बता की की कविता बिष्ट के दो बच्चे हैं और वह मेकअप आर्टिस्ट भी हैं.

ये भी पढ़ें :

Priti Bhandari Selected In T20:उत्तराखंड के बग्वालीपोखर की महिला पुलिस प्रीति भंडारी का टी20 में चयन हुआ

Emiway Bantai Was Rejected By Karan Johar:एक वीडियो ने 12वीं फेल हेल्पर को रैपर बना दिया, करण जौहर से हुआ था रिजेक्ट

TAGGED: , ,
Share This Article