Emiway Bantai Journey:
मशहूर रैपर एमीवे बंटाई के गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं, लेकिन कभी उन्होंने पैसों की तंगी के चलते कैफे में हेल्पर का काम किया था.
इंडिया के मशहूर रैपर एमीवे बंटाई (Emiway Bantai) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनके रैप सॉन्ग यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं.
क्या आपको पता है कि एमवी बंटाई आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उनकी म्यूजिक की दुनिया में नाम बनाने की जर्नी आसान नहीं रही है.
एमीवे बंटाई ने हेल्पर के तौर पर काम किया है. डिप्रेशन भी झेला है और एक बार तो करण जौहर (Karan Johar) भी उन्हें रिजेक्ट कर चुके हैं, लेकिन आज वह भारत के मशहूर रैपर्स में से एक हैं.
12वीं फेल हैं एमीवे बंटाई
एमीवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है. उनका जन्म साल 1995 में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. अच्छी बात ये है कि एमीवे बंटाई के पिता ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एमीवे बंटाई अपनी स्कूलिंग भी कंप्लीट नहीं कर पाए क्योंकि वह 12वीं में फेल हो गए थे. इसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे.
इस वीडियो ने एमीवे बंटाई को दिलाई पॉपुलैरिटी
पिता की सलाह ने बदल दी जिंदगी
पैसों की तंगी के चलते एमीवे बंटाई हार्ड रॉक कैफे में बतौर हेल्पर काम करते थे. इस बीच उन्होंने ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ शो में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन जजेस ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया जिसमें प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर भी शामिल थे.
एमीवे बंटाई के पिता ने उन्हें हिंदी में गाने की सलाह दी ताकि लोग उनके गानों से कनेक्ट कर सके.
View this post on Instagram
एक रैप सॉन्ग वीडियो चमका दी किस्मत
साल 2014 में एमीवे बंटाई (Emiway Bantai) ने ‘और बंटाई’ गाना गाया, जो सुपरहिट हुआ. देखते ही देखते एमवी बंटाई का ये गाना वायरल हो गया और फिर वह स्टार बन गए.
एमीवे बंटाई के गानों में उनकी पर्सनल जर्नी की झलक देखने को मिलती है, जिससे लिसनर्स के लिए उनकी भावनाओं से जुड़ना आसान हो जाता है.
‘मचाएंगे’, ‘जमैका टू इंडिया’, ‘फिरसे मचाएंगे’, ‘समझ में आया क्या’ और कई गाने काफी पॉपुलर हुए, जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
Emiway Bantai Biography:
कौन हैं रैपर एमीवे बंटाई जो Kangana Ranaut की जेल में होंगे कैद, डिप्रेशन से विवाद तक जानें सब कुछ
Who Is Emiway Bantai:
फेमस रैपर एमीवे बंटाई उर्फ बिलाल शेख का नाम कंगना रनौत के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘लॉक अप’ के सीजन 2 के लिए सुर्खियों में है. आइए उनके बारे में जानते हैं.
जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘लॉक अप’ का दूसरा सीजन आने वाला है. इन दिनों शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स पर खूब चर्चा हो रही है.
कहा जा रहा है कि शो में फेमस रैपर एमीवे बंटाई भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. खबरें जोरों पर चल रही हैं, लेकिन अभी तक रैपर ने इस न्यूज को कंफर्म नहीं किया है.
एमीवे शो में आएंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन चलिए हम आपको एमीवे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. एमीवे 12वीं फेल हैं. जब वह 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने रैप सॉन्ग की तरफ पूरा ध्यान लगा लिया था.
, कुछ समय बाद उन्होंने इस पर काबू पाया और मजे में रैप सॉन्ग पर वीडियोज बनाने शुरू कर दिए.
वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में हार्ड रॉक कैफे में काम किया करते थे. पैसे कमाकर वह खुद का गुजारा करते थे और रैप सॉन्ग के प्रति अपने जुनून को फॉलो करते थे.
क्या आपको पता है कि इंग्लिश रैप से करियर शुरू करने वाले एमीवे ने अपने पिता के कहने पर हिंदी में गाना शुरू किया था, ताकि वह हिंदी बोलने वाले ऑडियंस को अपनी ओर खींच पाए और वाकई वह इसमें कामयाब भी हुए.
एमीवे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने ‘Skrrt करेंगे’, ‘फ्री वर्स फीस्ट’ और ‘और बंटाई’ जैसे रैप सॉन्ग से पॉपुलैरिटी हासिल की है. 13 नवंबर 1995 को बेंगलुरु में जन्मे एमीवे का असली नाम बिलाल शेख है. उन्हें प्यार से शाहरुख शेख भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें :