fbpx

GHKPM : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiinमैं ईशान करेगा डांडिया खेलता सावी से शादी, सुरेखा को आएगा हार्टअटैक

admin
admin
7 Min Read

गुम है किसी के प्यार में:

सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान ऐलान करेगा कि वो सवि के साथ सात फेरे लेगा। ये बात जानकर सुरेखा को हार्टअटैक कर देगा।

सीरियल ‘GHKPM’ की कहानी समय के साथ दिलचस्पी होती चली जा रही है। सवि और ईशान एक दूसरे के करीब आते चले जा रहे हैं।

ये बात जानकर सुरेखा और यशवंत को एक अलग ही तरह का डर सताने लगा है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, ईसान को पता चल जाता है कि धुर्वा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर आग लगाई थी।

वहीं धुर्वा एक बार फिर से सवि के साथ बद्तमीजी करेगी। इस बार ईशान सवि का साथ देगा। ईशान धुर्वा की अच्छे से क्लास लगाएगा। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक और धमाका होने वाला है।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान घर पर चल रही हलचल का जवाब देगा। ईशान उन सभी लड़कियों को न बोल देगा जो सुरेखा ने शादी के लिए पसंद की थी।

ईशान बताएगा कि फिलहाल उसे और धुर्वा को शादी नहीं करनी है। इस दौरान ईशान धुर्वा का सच परिवार को बता देगा। जिसके बाद गुस्से में धुर्वा शादी के लिए हां बोल देगी।

अकेले में ईशान को रीवा की याद आती है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में ईशान खुली आंख से सपना देखेगा। ईशान रीवा से पूछेगा कि उसने उसे अकेला क्यों छोड़ा।

ईशान खुद से वादा करेगा कि वो कभी भी शादी नहीं करने वाला है। इसी बीच सवि ईशान को फोन करेगी। ईशान और सवि मिलकर वनरात्रि की तैयारी करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat💞 (@sairat__11)

नवरात्रि के इवेंट में सवि सुरेखा की जगह किसी और औरत से घट की स्थापना करनाने वाली है। सवि की ये हरकत सुरेखा का पारा चढ़ा देगी।

पूजा होने के बाद कॉलेज में दांडिया और गरबा का आयोजन होगा। इस दौरान ईशान और सवि को करीब आने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद ईशान को सवि के साथ शादी करनी पड़ जाएगी।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीप आया है. लीप के बाद विराट और सई की बेटी सवी के ईद-गिर्द कहानी घूम रही है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि सुरेखा, सवी के मन की बात जानने की कोशिश करती है. वहीं, सुरेखा, सवी से मिलने के लिए कॉलेज आती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शकों को खूब सारे टर्न देखने को मिल रहे है. फाइनली ईशान और सवी की दोस्ती हो गई है. सवी उसे अपने माता-पिता विराट और सई के बारे में बताती है, जिसे सुनकर वो काफी इमोशनल हो जाता है.

वहीं, घरवाले ईशान के परेशान है कि वो कहां है. किसी को मालूम नहीं है कि वो सवी के हॉस्टल मे उसके कमरे में था. हालांकि जब सुरेखा को ये बात पता चलती है तो वो काफी गुस्सा हो जाती है.

सुरेखा को लगता है कि सवी के इरादे नेक नहीं है. उसे लगता है कि सवी कही ईशान को अपनी बातों में फंसा ना ले और उसे शादी ना कर लें. उसे लगता है कि ईशान वेल सेटल है और इसलिए सवी कही उसे फंसा ना लें.

उसे सवी के इरादों पर संदेह होगा और वो उससे एक बड़ा झूठ बोलेगी. बता दें कि सवी का किरदार भाविका शर्मा ने निभाया है जबकि ईशान और रीवा का किरदार शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने निभाया है.

सुरेखा करवाएगी Ishaan और Savi की शादी

सीरियल ‘GHKPM’ में लीप आया है. लीप के बाद विराट और सई की बेटी सवी के ईद-गिर्द कहानी घूम रही है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि सुरेखा, सवी के मन की बात जानने की कोशिश करती है.

सवी की भावनाओं को जानने के लिए, वह सवी को सूचित करेगी कि ईशान शादी कर रहा है. ये जानने के बाद सवी खुश हो जाती है. जिसके बाद सवी और ईशान फिर से एक-दूसरे से टकराएंगे, जहां वह उसे बताएगी कि सुरेखा उससे मिलने आई थी.

ईशान को लगता है कि आखिर किस वजह से वो सवी से मिलने आई. वहीं, ऐसी भी चर्चा है कि ईशान और सवी शादी कर लेंगे.

GHKPM Savi को फोन कर जगाता है Ishaan

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि कॉन्फ्रेंस रूम में Ishaan सवी को एक टाइमटेबल देता है. सवी उससे कहती है कि उसने इतना टफ टाइमटेबल क्यों बनाया है.

ईशान कहता है कि उसे यूपीएससी में टॉप करने के लिए समय सारिणी का पालन करना होगा. वह उसे कल होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए पिछले पेपर देखने के लिए कहता है.

सवी पूछती है कि वह एक दिन में कैसे तैयारी कर सकती है. ईशान का कहना है कि वह समय को समायोजित करके तैयारी कर सकती हैं. सवी अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देती है.

वह हर समय का सदुपयोग करने की कोशिश करती है. वह सो जाती है और ईशान उसे कॉल करके उठाता है. ईशान का कहना है कि शाम के 5 बजे हैं. वह उसे याद दिलाता है कि 6 घंटे में उसकी परीक्षा है.

ये भी पढ़ें :

Jawaan Got a Hit On Box Office:जवांन ने 44 वे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहार, जवां को शुक्रवार को आया सैलाब

Abhishek Malhan Remember His Father’s Lesson:अभिषेक मल्हान के चोरी हुए लाखो रुपए, नुक्सान जेलने पर याद आई पापा की ये सीख

Share This Article