Jawaan Box Office Collection Day 44:
‘जवान’ ने शुक्रवार को भी शानदार कलेक्शन किया है फिल्म 650 करोड़ से अब इंच भर दूर रह गई है।
Jawaan Box Office Collection:
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawaan) ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं फिल्म हर दिन कम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात देखी दिखाई दे रही है.
जवान 7 सिंतबर को रिलीज हुई थी इसके बाद से ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर इतिहास रचा है अब जवान एक और रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है जल्द ही फिल्म 650 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
ऐसे में वीकेंड पर जवान खूब गदर काटेगी। माना जा रहा है कि वीकडेज के अलावा जवान वीकेंड पर भी भारी भरकरम कमाई करेगी।
जहां बॉक्स ऑफिस पर विजय थलापति की लियो (Leo) भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है वहीं जवान ने भी शुक्रवार को अच्छा बिजनेस किया है .
sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार जवान के शुक्रवार 20 अक्टूबर के आंकड़ें जारी कर दिए गए है जो बेहद ही कमाल के नजर आ रहे हैं।
…तो जवान ने 44वें दिन मेगा कलेक्शन किया (Jawan Box Office Collection Day 44)
Sacnilk ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस के जारी कलेक्शन को देखते हुए आंकड़ें बताए हैं शाहरुख खान की जवान ने 43 दिनों तक 638.03 का करोबार किया है.
वहीं, 20 अक्टूबर सातवें शुक्रवार को जवान ने 25 लाख का कलेक्शन किया है ये आंकड़े शाम होते-होते कम ज्यादा हो सकते हैं। फिल्म ने अब तक 640 करोड़ की कमाई कर ली है।
जवान अब 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी और 2 नवंबर यानी शाहरुख खान के जन्मदिन पर OTT पर रिलीज होगी। वहीं इन दिनों जवान गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म लियो को भी टक्कर देती नजर आ रही है और इस वीकेंड जवान 650 करोड़ का आंकड़ां पार कर लेगी।
Jawaan Box Office Collection Day 38:
जवान रिलीज के 38 दिन बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है. फिल्म का कलेक्शन दूसरी कई फिल्मों को मात दे रहा है. जवान ने 6ठें शनिवार को भी काफी अच्छा बिजनेस किया है.
View this post on Instagram
‘जवान’ ने छोड़ ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पीछे
‘जवान’ ने अपनी 38वें दिन की कमाई के साथ एक बार फिर इस साल की दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने जहां 38वें दिन 1.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया था तो वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ ने भी 1.22 करोड़ ही कमाए थे. जबकि ‘जवान’ का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपए है. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म ने एक और रिकॉर्ड सेट कर लिया है.
22 दिसंबर को रिलीज होगी ‘डंकी’
‘जवान’ की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. ‘डंकी’ उनकी इस साल की तीसरी फिल्म होगी. यह 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.
फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और ऐसा पहली बार है जब डायरेक्टर शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी.
‘पठान’ के बाद किंग खान की ‘जवान’ (Jawan)भी बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट छाप रही है।
एक महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में टिकी शाह रुख खान की फिल्म की कमाई भले ही वर्किंग डेज पर कम हो रही हो, लेकिन वीकेंड पर ये भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी किंग खान का जलवा साफ दिखाई दे रहा है।
इंडिया और वर्ल्डवाइड ‘गदर 2’ को मात दे चुकी इस फिल्म ने अब एक बार फिर से सनी देओल की फिल्म के छक्के छुड़ा दिए हैं और 39 वें दिन पर एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
39वें दिन पर जवान ने ‘गदर 2’ को इस मामले में दिया पछाड़
शाह रुख खान साल 2023 में बॉक्स ऑफिस के किंग बन चुके हैं। उनकी दो फिल्मों ने दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
किंग खान की मूवी हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पहले ही बन चुकी है। 39 दिन के बाद भी ‘जवान’ की रफ्तार को रोक पाना हर किसी के लिए बेहद ही मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें :