“टीम से बाहर फेंको इन्हें इन दोनों को अब और नहीं झेल सकते” भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके पहले 2 मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन आज इंदौर के होल्कर में खेले गये मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के सामने 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज 2-1 पर खत्म हुई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये, उसके बाद आए नये बल्लेबाज रिले रासुव ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. क्विंटन ने अर्द्धशतक लगाया तो रासुव शतकीय पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे.
Zaruri tha ye experiment,
T20WC me thoda dhyan rakhna Rohit Sharma bhai. 🙂#INDvsSA #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup #INDvSA pic.twitter.com/twtczIa97i
— SB (@ItsSBOnly) October 4, 2022