ये है भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशन, जहां गर्मी के मौसम में भी दिख जाती है बर्फ

ये है भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशन, जहां गर्मी के मौसम में भी दिख जाती है बर्फ

मई का महीना शुरू होते ही गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे राहत पाने के लिए लोग पंखे, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बिजली के इन उपकरण को इस्तेमाल करने के बावजूद भी बाहर के गर्म तापमान से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है, जिसकी वजह से ठंडी जलवायु में समय बिताने का मन करता है।
ऐसे में अगर आप भी इस चुभती और जलती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो भारत की उन चुनिंदा जगहों पर जा सकते हैं जहां सालभर ठंडी जलवायु के साथ बर्फ की सफेद चादर बिछी रहती है। इन जगहों पर जाकर न सिर्फ आपको ठंडे मौसम का आनंद उठाने का मौका मिलेगा, बल्कि आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं।
रोहतांग पास (Rohtang Pass)

गर्मी के मौसम में ठंडी जलवायु का लुफ्त उठाने के लिए आप रोहतांग पास जा सकते हैं, जो पीर पंजाल रेंज के अंतर्गत आता है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर को लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ने का काम करती है, जो समुद्र तल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

रोहतांग पास पूरे साल भर बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है, जिसकी वजह से यहां प्रकृति के खूबसूरत और मनमोहक नजारे देखने का मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो जून से अक्टूबर महीने के बीच रोहतांग पास जा सकते हैं।

इन महीनों में रोहतांग पास को बहुत कम समय के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है, जहां आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ और ग्लेशियर देख सकते हैं। इसके अलावा इस हिल स्टेशन में स्केटिंग, स्नो स्कूटर और स्कीइंग जैसी एडवेंचर्स एक्टीविटीज़ करवाई जाती हैं, जहां आप अपने पार्टनर, फैमिली और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त गुजरा सकते हैं।
द्रास (Dras)

जम्मू कश्मीर की वादियों में स्थित द्रास इस राज्य का सबसे आखिरी हिल स्टेशन है, जहां साल भर ठंडा और बर्फीला मौसम रहता है। समुद्र तल से 10,760 फीट की ऊंचाई पर स्थित द्रास में गर्मी के मौसम भी ठंडा तापमान रहता है, जिसकी वजह से आपको यहां छुट्टियां बिताने में बहुत मजा आएगा।

द्रास के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर आपको मई के महीने में भी बर्फ देखने को मिल जाएगी, जहां तक आप ट्रैकिंग करके आसानी से पहुंच सकते हैं। यह हिल स्टेशन एक बहुत ही लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं द्रास में हिंदु धर्म के लोगों के लिए कई धार्मिक स्थल भी मौजूद है, जहां आस्था का अनोखा संगम देखने को मिलता है।इसे भी पढ़ें –3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल
कारगिल (Kargil)