साउथ की 5 सुपरहिट फ़िल्मों की शूटिंग लोकेशंस, जहां सिर्फ़ सेलेब्स को ही नहीं आपको भी जाना चाहिए

1. KGF: चैप्टर 1
ये मूवी 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ हुई थी. यश स्टारर इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे. इस मूवी में जिन सीन्स में यश द्वारा निभाए गए कैरेक्टर रॉकी का बचपन दिखाया गया था. उनकी शूटिंग मुंबई और मैसूर में हुई थी. फ़िल्म में दिखाए गए जहाज बंदरगाह की शूटिंग तमिलनाडु और चेन्नई में हुई थी. वहीं, कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स जिस पर फ़िल्म आधारित है, उसको गोल्ड माइनिंग सेट्स को शूट करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
2. बाहुबली: द बिगिनिंग
10 जुलाई 2015 को एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर सनसनी मचा दी थी. इसकी शूटिंग कई जगहों पर हुई थी. शुरुआत के सीन्स को आंध्र प्रदेश के ओर्वाकल रॉक गार्डन में शूट किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा और फ़ेमस रॉक गार्डन है. फ़िल्म में जो ख़ूबसूरत झरने दर्शाए गए हैं, वो केरल की वाझाचल फॉल्स हैं. वहीं, घमासान युद्ध के सीन हैदराबाद के रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट किए गए थे.
3. विक्रम वेधा