fbpx

सभी हनीमून डेस्टिनेशन हुए पुराने, अब पूर्वोत्तर भारत की यह 5 जगहें बनी कपल्स की पहली पसंद

Editor Editor
Editor Editor
7 Min Read

शादी के बाद का पहला सफर अपने लाइफ पार्टर के साथ सच में बहुत खास होता है। शादी होते ही लोग सोचने लगते है, कहाँ जाना है, किस होटल में रुकना है और सबसे खास चीज़ की कोई ऐसी जगह हो जो हमारे वजट की हो। गोवा, स्विजरलैंड के अलावा भी बहुत सी ऐसी जगह है, जो हनीमून के लिए बेस्ट (Best Place For Honeymoon) है। ये ऐसी जगह है। जहां जाने के बाद आपको हीरो हेरोइन जैसी फीलिंग आएगी।

यदि आप भी अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते है। तो पूर्वोत्तर में स्थित वो हसीन वादियां और खूबसूरत नज़ारे आपका इंतजार कर रहे हैं। उस जगह की खूबसूरती और बेस्ट क्वालिटी का स्पा फ्रेश डिशिस के साथ कैंडल लाइट डिनर और मस्ती से भरा सफर आप के अंदर जोश भरने के लिए काफी होता है। लंबे हनीमून के लिए पूर्वोत्तर (Northeast India) की जगह बहुत अच्छी है। आइये जानते है कौन कौन सी है वो जगह।

गंगटोक, सिक्किम
गंगटोक (Gangtok) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम (Sikkim) की राजधानी है। कुछ समय पूर्व काठमांडू (Kathmandu) जो नेपाल की राजधानी है। एक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन हुआ करता था। परंतु अब गंगटोक में कैसीनो की प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही वही चीज़े मिलेगी, जो काठमांडू में है।

गंगटोक शहर में पर्यटक स्थलों में सबसे खास सुसुलाखंग रॉयल चैपल और सारनाथ से प्रेरित होकर बनाया गया हिरण पार्क हैं। इसके अतिरिक्त भी सचिवालय और ऑर्किड सेंचुरी में भी जाया जा सकता है, जहां ऑर्किड की 600 से भी ज्यादा प्रजातियां उपलब्ध हैं।

गंगटोक, सिक्किम
हनीमून की यादगार शॉपिंग के लिए कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम का मार्किट काफी अच्छा और सस्ता हैं। इस मार्किट में सिक्किम का सबसे प्रसिद्ध उत्पाद जैसे कालीन, थांगका दीवार के पर्दे, शर्ट, जूते, मखमली फर से बनी शॉल और लकड़ी की नक्काशी के समान कम दाम में और क्वालिटी में मिल जाते है।

अगर गंगटोक जाते है, तो वहाँ का भव्य चांगू झील जरूर जाए। शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित चांगू झील फोटोग्राफी के लिए काफी मशहूर है। गंगटोक से करीब 150 किलोमीटर दूर युमथांग घाटी है जिसे “फूलों की घाटी” (Flowers Valley) भी कहते है।

पश्चिम बंगाल का कैलिम्‍पोंग
कालिंपोंग (Kalimpong) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जीलिंग जिले में स्थित है। कलिंगपोंग 1700 ई. तक सिक्किम का एक भाग रहा है। पूर्वोत्तर भाग (Northeast India) में समुद्र तल से करीब 4 हजार फीट की ऊँचाई पर यह शहर बसा है। विशाल पहाड़ियों के बीच स्थित कैलिम्पोंग काफी गुप्त और राज़ों से भरी हुई जगह है।

यह जगह प्रेमियों के लिये काफी खास है। यहाँ शांत, सुखद माहौल के साथ काफी सुंदर सूंदर फूलों जैसे ऑर्चिड, एमरीलिस, गुलाब, डहेलिया और ग्लैडिओली के लिए फेमस है। कैलिम्पोंग की शानदार नर्सरी और दरपिन दारा के खूबसूरत नजारों के साथ तीस्ता और रिआंग नदियों भी बहुत अच्छी है जहां आप अपनी रोमाटिंक सफर का मजा ले सकते है।

शिलांग, मेघालय
मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलांग (Shillong) है जिसे ‘बादलों का घर’ भी कहा जाता है। यहां के कुछ प्रमुख जाति जैसे खासी, जयंतिया और गारो जाति के लोग हाई एजुकेटेड और काफी आधुनिक किस्म के हैं।
शिलांग में रहने वाले लोगों को यहां का खान पान, नाइटलाइफ और संगीतमय वातावरण बहुत अच्छा लगता हैं। यहां एक वार्ड झील है जिसमे आप वोटिंग भी कर सकते हैं। यहाँ पर बोटेनिकल गार्डन और म्यूजियम भी हैं और जैपनीज गार्डन के साथ बने लेडी हैदरी पार्क भी आप घूम सकते हैं।

यहां के बारा बाजार से शिलांग की फेमस चीज़ और फैशनेबल सामान भी है, जिसे आप यादगार के तौर पर खरीद सकते है। साथ ही मेघालय की सबसे ऊंची चोटी शिलांग पीक पर पिकनिक का मजा भी लिया जा सकता हैं। शिलांग के खूबसूरत झरने देखने के लिए मानसून में यहां आना उचित समय है।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिङ (Darjeeling) भारत के राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक नगर है। यह नगर शिवालिक पर्वतमाला में लघु हिमालय पर स्थित है। बागडोगरा हवाईअड्डे से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से होकर कुर्सियांग और घूम की खड़ी चढ़ाई से पहले रास्ते में हवा में लहराते चाय के बागान और हरी-भरी वादियों से होते हुए आप थंडर ड्रैगन पहुचेंगे।
दार्जिलिंग ब्रिटिश राज का पहला और आकर्षक हिल स्टेशन है। आज भी यहां का वन्य जीव का नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम और शेरपा तेनजिंग का एवरेस्ट म्यूजियम काफी फेमस है और आकर्षण का केंद्र भी हैं।

अगर आप यहा आकार पास में स्थित चाय के बागान और हैप्पी वैली की यात्रा नहीं की तो आपकी यात्रा अधूरी है। यहां की सबसे ऊंची पहाड़ी सनसेट पॉइंट कहलाता है। यहाँ से कंचनजंघा की जुड़वा चोटियां दिखाई देती हैं। टाइगर हिल से आप माउंट एवरेस्ट का शानदार दृश्य देख सकते हैं। साथ ही प्रकृति की सबसे सुंदर सेंचल लेक में आप अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।

चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी (Cherrapunji) जिसका स्थानीय नाम सोहरा है। यह शिलांग से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चेरापूंजी पूरी दुनिया का सबसे नम इलाका है। चेरापूंजी, खासी पहाड़ी व हरियाली के बीच खुशहाली और उल्लास से भरा शहर है।

आप यहां अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम को जरूर साथ ले जाएं जिससे आप सेवन सिस्टर फॉल का आनंद ले सके और थोड़ी ही दूर स्थित मॉस्मई गुफाओं में भी आप घूम सकें। यहाँ के ईको पार्क और मासिनराम के लिए आप समय जरूर निकाले।
मासिनराम (Mawsynram) वही जगह है, जहां दुनिया की सबसे भरी बारिश होती है। घूमने से हुई थकान को दूर करने के लिए यहां के सभी होटल मसाज का ऑफर भी देते हैं, जिसका लाभ भी आप उठा सकते हैं। यहां के पारंपरिक खासी डिशिस का भी आपको लाभ मिलेगा और झिलिमलाते तारों के बीच कैंडल लाइट सबसे खास होता है।

Share This Article