fbpx

Simala Prasad Hoisted The Flag In UPSC:बॉलीवुड की एक्ट्रेस पहले जीती गोल्ड मेडल फिर यूपीएससी में लहराया परचम, बनी आईपीएस

admin
admin
8 Min Read

Simala Prasad:

भारत में रह रही लाखों लड़कियों का सपना होता है कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनकर काम करें और नाम कमाए. यही कारण है कि रोज मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर सुंदर और एक्टिंग में टैलेंटेड लड़कियां ट्रेन से मुंबई पहुंचती है.

स्ट्रगल करने के बाद कुछ लड़कियां सफल हो पाती है तो कुछ असफल होकर लौट जाती है.

लेकिन आज हम जिस लड़की की कहानी आपको बताने जा रहे हैं उसने पहले यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का परचम लहराया तो उसके बाद बॉलीवुड में काफी शानदार काम किया. तो आईए जानते हैं उसे फिल्म अभिनेत्री सह आईपीएस मैडम की कहानी…

About Simala Prasad:

मेरा नाम Simala Prasad है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 अक्टूबर 1980 को मेरा जन्म हुआ था. बचपन से ही मुझे डांस और एक्टिंग का काफी शौक था.

स्कूल कॉलेज में पढ़ने के दौरान में डांस और एक्टिंग कार्यक्रम में भाग लिया करता था. मैं कई नाटकों में भी काम कर चुका हूं. आपको जानकर आश्चर्य लगेगा कि मेरे पिताजी डॉक्टर भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.

इतना ही नहीं वे दो विश्वविद्यालय में कुलपति का भार भी संभाल चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर पार्लियामेंट पहुंचे. मेरी मां मेहरूननिशा परवेज जानी-मानी साहित्यकार है.

शिमला को जानने वाले बताते हैं कि उसका नाम सुनकर अपराधी तर-तर कांपते हैं. वही आम जनता से उसका काफी अच्छा खासा जुराव है. शिमला हमेशा गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे रहती है.

सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरी की।

परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की।

एमपी पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली।

सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, लेकिन सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लियर करने में सफल रही।

सिमाला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी।

निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा। उस मुलाकात के दौरान इमाम ने सिमाला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की।

‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by simala prasad (@simalaprasad)

Success Story, IPS Simala Prasad:

मध्य प्रदेश की रहने वाली आईपीएस सिमाला प्रसाद ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट उदाहरण हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में अपना परचम लहराने के साथ ही वह बॉलीवुड में जलवा भी बिखेर चुकी हैं. जानिए आईपीएस सिमाला प्रसाद की सक्सेस स्टोरी.

IPS Simala Prasad Biography:

आईपीएस सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 08 अक्टूबर 1980 को भोपाल में ही हुआ था.

उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Officer), दो विश्वविद्यालयों के कुलपति और 2014 से 2019 तक मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं (Simala Prasad Father Name). सिमाला की मां मेहरुन्निसा परवेज जानी-मानी साहित्यकार हैं.

IPS Simala Prasad Education Qualification:

भारतीय पुलिस सेवा में अफसर Simala Prasad ने शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से हासिल की थी.

इसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. यूनिवर्सिटी एग्जाम में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था.

IPS Simala Prasad UPSC:

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद Simala Prasad ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालिफाई की थी. उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी.

इस सरकारी नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए सिमाला ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी. वह 2010 बैच की अधिकारी हैं.

Beautiful IPS Officer:

आईपीएस Simala Prasad की गिनती देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसरों में की जाती है (Female IPS Officer). बचपन से ही वह डांस और एक्टिंग में काफी रुचि रखती थीं.

स्कूल-कॉलेज के दिनों में वह नाटक आदि में खूब भाग लिया करती थीं. उन्होंने सिविल सर्विस में जाने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन घर का माहौल उन्हें इस तरफ खींच लाया.

UPSC In 1st Attempt:

पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद Simala Prasad की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी. इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली.

Simala Prasad’s Workfront:

पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी. इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली.

सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, लेकिन सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लीयर करने में सफल रही. सिमाला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी.

निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा. उस मुलाकात के दौरान इमाम ने सिमाला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की.

‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें :

Uttarkashi ‘s Sneha Chauhan Won Silver Medal In Judo:उत्तरकाशी की स्नेहा चौहान ने जूडो में जीता रजत पदक, अपने शहर का मान बढ़ाया

Siddhi Pant Selected in Cricket:पिथौरा गढ़ की सिद्धि पंत का क्रिकेट में चयन हुआ

TAGGED:
Share This Article