fbpx

PM Modi’s Song Abundnace In Millets Is Nominated for Grammy Award:पीएम मोदी का गाना ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित, Abundnace In Millets, पौष्टिक अनाज के फायदे

admin
admin
5 Min Read

PM Modi Song Nominated For Grammy 2024:

पीएम मोदी का एबंडेंस इन मिलेट्स 16 जून को रिलीज किया गया था. गाने को बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट किया जा गया है.

PM Modi’s Song Abundance In Millets Nominated For Grammy 2024:

PM Modi के गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस सॉन्ग को इंडियन-अमेरिकन ग्रैमी विनर सिंगर फाल्गुनी शाह ने गाया है.

यह गाना 16 जून को रिलीज किया गया था जो कि हेल्थ बेनेफिट्स और पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने के सरकार की कोशिशों को दिखाता है.

युनाइटेड नेशन्स ने इसी साल इंटरनेशनल बाजरा ईयर की अमाउंसमेंट की थी और गाने में इसे भी मनाते हुए दिखाया गया है. यह गाना यूट्यूब पर अवेलेबल है. सिंगर फाल्गुनी शाह के गाने बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट किया जा गया है.

फाल्गुनी शाह ने किया एक्स पर पोस्ट

फाल्गनुी शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ‘हमारे एकल “एबंडेंस इन मिलेट्स” का वीडियो अब आ गया है.

माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ लिखा और पेश किया गया एक गीत. किसानों को बाजरा उगाने में मदद करना और विश्व की भूख को खत्म करने में मदद करना.इस साल को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया गया.

इन लोगों ने मिलकर क्रिएट किया सॉन्ग

एबंडेंस इन मिलेट्स गाने को फालू (फाल्गुनी शाह) और गौरव शाह ने गाया है. इसे फालू (फाल्गुनी शाह) और गौरव शाह ने केन्या ऑटी, ग्रेग गोंजालेज और सौम्या चटर्जी के साथ मिलकर बनाया है, बता दें कि इसका म्यूजिक वीडियो भी केन्या ऑटी ने बनाया है.

इंटरनेशनल बाजरा ईयर पर गाना

जानकारी के अनुसार युनाइटेड नेशन ने इसी साल इंटरनेशनल बाजरा ईयर की घोषणा की थी। वहीं पीएम मोदी के गाने में इंटरनेशनल बाजरा ईयर को मनाते हुए भी दिखाया गया है।

ये गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। वहीं ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट होने के बाद से ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर फाल्गुनी शाह के गाने को बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट किया गया है।

PM Modi Selected The Song:

PM Modi सरकार की ओर से मोटे अनाज यानी मिलेट्स को बढ़ावा देने की कोशिशें लगातार जारी हैं. इस बीच खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.

मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गीत को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इस गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने PM Modi के सहयोग से लिखा था.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि मुंबई में जन्मीं गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति व गायक गौरव शाह द्वारा प्रस्तुत गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू से जाना जाता है. ग्रैमी पुरस्कार की दौड़ में ‘शैडो फोर्सेज’ के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, ‘अलोन’ के लिए बर्ना बॉय और ‘फील’ के लिए डेविडो समेत अन्य नामांकन शामिल हैं.

दरअसल, वर्ष 2023 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था.

इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फाल्गुनी ने कहा था, ‘PM Modi ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है.’

ये भी पढ़ें :

Tiger 3 Earned 20 Crore Before Release: रिलीज से पहले ही टाइगर 3 कमा चुकी है 20 करोड़, फिर क्यों सलमान खान की हिम्मत हुई है, फैंस से की ये गुजारिश

Dharmendra Went CM Yogi Adityanath’s Home:धर्मेंद्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के घर गए उनसे मिलने, योगी जी ने ओडीओपी की फोटो देकर किया दिग्गज अभिनेता का स्वागत

TAGGED:
Share This Article