नीरज चोपड़ा ने अपने संस्कारों से जीता गोरों का दिल, बड़ी विनम्रता से छुए ‘बुजुर्ग फैन’ के पैर

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस समय वह अपने खेल से ज्यादा अपने संस्कारों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पहले भी उनके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिन्हें लेकर लोगों ने सराहना की है. लेकिन इस बार उनका एक वीडियो देख कर लोगये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि, ‘ये होते हैं संस्कार.’
बुजुर्ग फैन के छूए पैर
स्टॉकहोम डायमंड लीग के दौरान नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही उन्होंने एक महीने में दूसरी बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन उनकी इससे भी ज्यादा चर्चा उनके अच्छे संस्कारों को लेकर हो रही है. दरअसल उनसे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने एक फैन के पैर छूते नजर आ रहे हैं.