हार्दिक पंड्या संभालेंगे टी20 टीम की कमान, इरफान पठान ने मैनेजमेंट को चेताया

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है, जिसमें भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सीरीज में खेलेगी।
हार्दिक पंड्या से प्रभावित इरफान पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) 29 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट से पंड्या की फिटनेस पर ध्यान देने को कहा है।
गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन दिलाया खिताब
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन आईपीएल खिताब जीता है, जबकि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 विश्व कप-2022 में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद से फैंस पंड्या को टी20 कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।