अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, टी20 सीरीज से पहले खिलाड़ियों को दिए टिप्स

टीम इंडिया मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 शृंखला में उतरेगी। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा, जिसके बाद लखनऊ और अहमदाबाद इस शृंखला का आयोजन करेगा।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
टी20 सीरीज से ठीक पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
इस वीडियो में माही हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमायर यादव के साथ बातचीत करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान धोनी ने खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिए।
WTC फाइनल पर टीम इंडिया की निगाहें
आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब करीब 2 हफ्ते का वक्त बचा है। ये टीम इंडिया के लिए अहम सीरीज होगी, जिसमें शानदार प्रदर्शन के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023) के फाइनल में प्रवेश कर सकेगा।
Hello Ranchi 👋
Pages: 1 2