fbpx

Mukesh Ambani Gifted Expensive Car To Nita Ambani:मुकेश अंबानी ने दीवाली पर अपनी पत्नी नीता अंबानी को गिफ्ट किया ये महंगी कार, जानिए कीमत

admin
admin
7 Min Read

Nita Ambani Diwali Gift:

बिजनेसमैन Mukesh Ambani ने वाइफ Nita Ambani को एक आलीशान गाड़ी दी है. उन्होंने दिवाली के मौके पर नीता को एक लाल रंग की एसयूवी गिफ्ट की है जिसकी कीमत करोंड़ों में है.

दिवाली के खास मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. इसी कड़ी में नीता अंबानी को अपने हसबैंड से बेहद खास तोहफा मिला है.

दरअसल Mukesh Ambani ने Nita Ambani को एक आलीशान गाड़ी दी है. बिजनेसमैन ने अपनी वाइफ को एक लाल रंग की एसयूवी दी है जिसकी कीमत करोंड़ों में है.

Cartoq की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर रोल्स-रॉयस कलिनन बैज दी है.

बता दें कि कलिनन ब्लैक बैज भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है. इसकी कीमत (ऑफ शोरूम) 8.2 करोड़ रुपए से शुरू है जबकि ऑन रोड 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

क्या है रोल्स रॉयस कलिनन में खास?

रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, कलिनन का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट है. इसमें इंटीरियर के तौर पर में शूटिंग स्टार हेडलाइनिंग, लाउंज सीटें, रेड ब्रेक कैलिपर्स और 22 इंच जाली पहिये हैं.

रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में 6.75L V12 इंजन है जो ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो ब्लैक बैज में 591 bhp और 900 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Nita Ambani को जेट गिफ्ट कर चुके हैं Mukesh Ambani

ऐसा पहली बार नहीं है जब Mukesh Ambani ने अपनी वाइफ Nita Ambani को इतना महंगा तोहफा दिया हो. इससे पहले वे नीता अंबानी को एक प्राइवेट जेट भी गिफ्ट कर चुके हैं.

साल 2007 में उन्होंने नीता अंबानी को करीब 75 करोड़ का प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था. इसके मुकाबले -रॉयस कलिनन बैज तो कुछ भी नहीं है.

Mukesh Ambani के पास गाड़ियों की है खास कलेक्शन

Mukesh Ambani भारत के सबसे अमीर आदमी हैं और उनके पास लग्जिरियस गाड़ियों का एक शानदार कलेक्शन है. उनके पास रोल्स-रॉयस कलिनन, फैंटम, बेंटले, बेंटायगा, बेंटले फ्लाइंग स्पर्ट, मर्सिडीज एस-क्लास, मेबैक एस660 गार्ड मौजूद है.

इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 760एलआई सुरक्षा, रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज जी वैगन्स, एक फेरारी SF90 स्ट्रैडेल, और एक बहुत ही रेयर रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी शामिल है.

Diwali Gift 2023:

Mukesh Ambani के कार कलेक्शन में कई महंगी चमचमाती कारें मौजूद हैं. इनमें दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल Rolls Royce भी है.

इस दिवाली के मौके पर अंबानी फैमिली में एक और नई रोल्स रॉयस कार जुड़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने वाइफ Nita Ambani को Rolls Royce Cullinan SUV गिफ्ट की है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का Z+ सिक्योरिटी काफिला जब गुजरता है तो कई लग्जरी कारें नजर आती हैं. अंबानी के कार कलेक्शन ऐसी अल्ट्रा-लग्जरी कारें शामिल हैं, जिन्हें देखकर कार के शौकीनों का दिन बन जाता है.

उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार Rolls Royce भी है. दिवाली में अंबानी फैमिली ने एक और नई रोल्स रॉयस का स्वागत किया है.

Mukesh Ambani ने वाइफ Nita Ambani को दिवाली गिफ्ट में Rolls Royce Cullinan SUV दी है. यह देश का सबसे महंगा दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है.

दिवाली पर इंडिया के सबसे अमीर इंसान ने अपनी वाइफ को रोल्स रॉयस कलिनन का ब्लैक बैज एडिशन एसयूवी गिफ्ट की है. यह कार काफी महंगी और यूनीक मानी जाती है.

अंबानी ने जो गिफ्ट दिया है, उसकी कीमत एक या दो करोड़ नहीं है. रोल्स रॉयस की कारें अपने दाम के लिए फेमस हैं. नीता अंबानी को मिली कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.

Rolls Royce Cullinan Black Badge Edition: 5 खास फीचर्स

  • रोल्स रॉयस कस्टमर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है. आप अपनी पसंद के हिसाब से कार में कई बदलाव करा सकते हैं. अल्ट्रा-लग्जरी SUV कार 6.75 लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन की पावर से लैस है. इसका 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है.
  • आम कलिनन की तुलना में ब्लैक बैज एडिशन का एक्सटीरियर ग्लॉस ब्लैक हाइलाइट्स के साथ आता है. इसमें आयकॉनिक ‘Spirit of Ecstasy’ भी शामिल है. इससे कार को ज्यादा बेहतर ग्रैंड प्रिजेंस मिलता है.
  • जहां स्टैंडर्ड कलिनन में 571 PS की मैक्सिमम पावर का दावा किया जाता है, वहीं कलिनन ब्लैक बैज का मैक्सिमम पावर आउटपुट 600 PS है. यहां तक ​​कि मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट भी स्टैंडर्ड कलिनन द्वारा दावा किए गए 850 Nm से बढ़कर कलिनन ब्लैक बैज में 900 Nm मिलता है.
  • कलिनन ब्लैक बैज तूफानी की रफ्तार से दौड़ती है. इस अल्ट्रा-लग्जरी कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.
  • इसे दुनिया की सबसे प्रीमियम एसयूवी में से एक माना जाता है. कलिनन ब्लैक बैज के इंटीरियर में कुछ एलिमेंट्स कार्बन फाइबर में तैयार किए गए हैं, जबकि लेदर अपहोल्स्ट्री ब्लैक कलर स्कीम पर बेस्ड है.

अंबानी परिवार भारत का सबसे अमीर परिवार है और उनके 15,000 करोड़ रुपये के घर एंटीलिया में गैराज भी है. ये गैराज दुनिया भर की विदेशी कारों से भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें :

Simala Prasad Hoisted The Flag In UPSC:बॉलीवुड की एक्ट्रेस पहले जीती गोल्ड मेडल फिर यूपीएससी में लहराया परचम, बनी आईपीएस

Uttarkashi ‘s Sneha Chauhan Won Silver Medal In Judo:उत्तरकाशी की स्नेहा चौहान ने जूडो में जीता रजत पदक, अपने शहर का मान बढ़ाया

Share This Article