fbpx

Kuch Kuch Hota Hai 25 Years Completed:’कुछ कुछ होता है’ फिल्म के 25 साल पूरे होने पर स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू उठाए आए नजर

admin
admin
5 Min Read

Kuch Kuch Hota Hai:

शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘Kuch Kuch Hota Hai’ को 25 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टार कास्ट ने पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दिया.

Kuch Kuch Hota Hai Special Screening:

15 अक्टूबर को आइकॉनिक फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के मेकर्स ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया और 1998 की फिल्म को फिर से रिलीज़ किया.

बॉलीवुड के फेमस फिलम मेकर्स में से एक करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज भी सभी के दिलों में बसी हुई है क्योंकि यह फिल्म प्यार और दोस्ती की कहानी बयां करती हैं.

वहीं केजेओ, एसआरके और रानी ने मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर में जाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. हालांकि आउटडोर शेड्यूल के कारण काजोल इस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं.

Kuch Kuch Hota Hai की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे SRK, रानी मुखर्जी, करण जौहर

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई के एक थिएटर में अचानक पहुंचते हुए नजर आए.

राहुल उर्फ ​​शाहरुख ने लेदर जैकेट और जींस पहनी थी. वहीं टीना उर्फ ​​रानी ने एक ब्यूटिफुल लाइट पिंक कलर की साड़ी कैरी की थी. वहीं  फिल्म के डायरेक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

जैसे ही तीनों थिएटर में  पहुंचे फैंस ने एक्साइटमेंट के साथ उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया.

रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू थामे नजर आए SRK

स्क्रीनिंग से शेयर किए गए वीडियो में, शाहरुख खान को रानी मुखर्जी का पल्लू उठाए हुए देखा गया. शाहरुख और रानी ने करण को 25 साल पूरे होने पर बधाई दी और फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अपनी यादें भी शेयर की.

शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्होंने स्पेशल नाइट पर काजोल को याद किया और फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सलमान खान का भी शुक्रिया किया. वहीं रानी मुखर्जी ने 25 सालों से कुछ कुछ होता है पर अपना प्यार बरसाने के लिए फैंस को थैंक्यू किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर की करण, शाहरुख और रानी की तस्वीर

दूसरी ओर, धर्मा प्रोडक्शंस ने करण जौहर, शाहरुख और रानी की थिएटर में एक साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की और  कैप्शन में लिखा “बहुत कुछ होता है उन सभी को एक फ्रेम में देखकर! प्यार और दोस्ती का जश्न, कुछ कुछ होता है के 25 साल. ”

कुछ कुछ होता है लव ट्राइंगल स्टोरी है

वहीं ‘कुछ कुछ होता है’ के बारे में बात करें तो, रोमांटिक ड्रामा फिल्म तीन कॉलेज स्टूडेंट्स राहुल खन्ना (एसआरके), अंजलि शर्मा (काजोल द्वारा निभाया गय रोल) और टीना मल्होत्रा ​​(रानी मुखर्जी द्वारा निभाया गया कैरेक्टर) की एक कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल की कहानी पर बेस्ड है. अमन मेहरा के रूप में सलमान खान ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया था.

Shah Rukh Khan and Rani Mukerji: 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर करण जौहर ने बीती शाम कुछ कुछ होता है कि एक स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचकर फैंस को सरप्राइज कर दिया.

कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने पर कई जगह स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिनमें से एक स्क्रीनिंग पर शाहरुख, रानी मुखर्जी और करण जौहर (Karan Johar) के साथ पहुंचे थे.

जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बाद से फैंस ने चारों तरफ तारीफों की झड़ी लगा दी है.

फैंस ने बांधें तारीफों के पुल

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji Photos) का पल्लू थामे शाहरुख का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी शुरू कर दी है.

एक फैन ने लिखा- जेंटलमैन है ये SRK देखो साड़ी पकड़ी हुई है रानी मुखर्जी की. तो दूसरे ने लिखा- ये किंग खान की चीजें हैं, यही है कि वह किंग है. अन्य यूजर ने लिखा- कितना क्यूट है SRK ने रानी की साड़ी पकड़ी है.

ये भी पढ़ें :

TV की सबसे बोल्ड हैं ये 10 मम्मियां, मां बनने के बाद भी बरक़रार है फिटनेस

उर्फी जावेद ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- बिग बॉस में 2 घंटे तक हो चुका से’क्स, वीडियो हो रहा वायरल

Share This Article