‘अगले IPL में 500+ रन बनाऊंगा, फिर देखता हूं चयनकर्ता मुझे कैसे नजरअंदाज करते हैं’

पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को बहुत मजबूत किया है। IPL में कई युवा खिलाड़ी लगातार रनों की बारिश करते आ रहे, जिसके बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए सभी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्था का माहौल बना हुआ है। कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की ओर से मिले मौके को बुनाया, जबकि कुछ नाकाम रहे। इन्हीं में से एक नाम नीतीश राणा (Nitish Rana) का भी है। राणा फिर से भारतीय टीम में कमबैक करने लिए बेकरार है।
पिछले साल किया था डेब्यू पिछले साल श्रीलंका दौरे पर बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा को भारत की ओर से वनडे और T20I डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। एकमात्र वनडे मैच में वो 7 रन ही बना सके, जबकि 2 टी20 मुकाबलों में भी उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले। इसके बाद राणा जी को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया। बता दें कि नीतीश घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
वापसी करना चाहते हैं राणा नीतीश राणा अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। इंडिया टुडे को दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘’मेरे हाथ में रन बनाना और अपने खेल में सुधार करना है। उम्मीद है कि मैं इस सीजन में और रन बनाऊंगा। अगर कोई मुझे एक आईपीएल सीजन में 400 रन बनाने के बाद भी नहीं चुना जाता, तो मेरा काम 600 रन बनाना है।”