धोनी को दिया पाकिस्तान को हराने का श्रेय, श्रीलंकाई कप्तान का बयान सुन तिलमिला गए होंगे पाकिस्तानी

धोनी को दिया पाकिस्तान को हराने का श्रेय, श्रीलंकाई कप्तान का बयान सुन तिलमिला गए होंगे पाकिस्तानी

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो! मगर श्रीलंका जैसी टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया! श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास एशिया कप में नहीं रही थी! उनको अफगानिस्तान से करारी हार मिली थी! मगर इसके बाद श्रीलंका ने जो खेल दिखाया सभी हैरान रह गए! एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान के साथ था!

श्रीलंका ने टॉस हारा और उन्हें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया! इसमें यह देखा गया है कि जो  टीम टॉस हार जाती है वह लगभग मैच हार जाती है! इस पर भी पहले कई बार बात हो चुकी है कि अगर  टॉस से ही परिणाम निकलते हैं तो फिर मैच में ज्यादा रोमांच नहीं रह जाता है!

मगर इस बार श्रीलंका ने इस बात को भी गलत साबित कर दिया कि अगर आप  टॉस हार भी जाते हैं और अच्छा खेल दिखाते हैं तो मैच जीत सकते हैं! हालांकि श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही थी! मगर उसके बाद  वह विजेता बनकर उभरे!