यह बात सही है कि फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होता है। फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को इसमें स्टार्स के नखरे, लोकेशन, सेंसर बोर्ड जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक फिल्म को बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की मेहनत लगी होती है। बावजूद इसके कोई ना कोई गलती तो हो ही जाती है। ऐसे ही आपने कई फिल्में देखी होंगी मगर कुछ बार उनमें हुई गलतियों को आपने भी नोटिस नहीं किया होगा।
3 इडियट
शायद ही कोई होगा जिसने ‘3 इडियट’ एक बार ही देखी होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी इस फिल्म में एक गलती हुई। फिल्म के एक सीन में आमिर खान अपने फ्रेंड्स के नाम बोर्ड पर लिखते हैं लेकिन जब उसे वो अंडर लाइन करते हैं तो उसकी हैण्डराइटिंग बदल जाती है।
सरफरोश
आपने कली को फूल बनते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी फूल को कली बनते हुए देखा है? अगर आपने नहीं देखा है तो फिल्म ‘सरफरोश’ के गाने ‘जो हाल दिल का इधर हो रहा है’ में आमिर को एक छोटी लड़की खिला हुआ गुलाब देती है, लेकिन अगले ही सीन में वो खिला हुआ गुलाब का फूल वापस कली बन जाता है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे’ तो काफी लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म के एक सीन में जब ट्रेन में पहली बार शाहरुख खान और काजोल की मुलाकात होती है, तब काजोल अपना खुला हुआ बैग फिर से पैक कर रही होती हैं। वो सभी जगह चेक करके अपना सामान पैक कर लेती है लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख खान अपने पीछे से उनको उनका सामान लौटाते हैं।
कभी खुशी कभी गम
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ तो उनकी बेस्ट फिल्मों में से गिनी जाती है। फिल्म में जब कहानी 1991 के दौर में चल रही होती है, तब एक सीन में अमिताभ ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाते हैं। यह गाना फिल्म ‘गुलाम’ का है और ‘गुलाम’ 1998 में रिलीज हुई थी। भविष्यकाल का गाना भूतकाल में गा दिया।
धूम 3
टिकट खिड़की पर आँधी ले आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ का कटरीना के बहुत खूबसूरत डांस वाला गाना ‘कमली’ तो आप सब ने कई बार देखा और सुना होगा। ‘कमली’ गाने में कैटरीना अपने कपड़े बदलती रहती हैं। सीन में क्या गलती हुई है वो तो आपको फोटो देखकर ही समझ आ गया होगा।
हम दिल दे चुके सनम
ऐश्वर्या और सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ तो लगभग सभी ने देखी होगी। ऐश्वर्या इस फिल्म में सलमान को ढूंढने के लिए इटली जाती हैं और फिल्म के एक सीन में वो ‘Széchenyi Chain Bridge’ पर दौड़ती हुई नज़र आती हैं। वैसे यह ब्रिज हंगरी में है, न की इटली में।