इन 6 हिट फिल्मों की ये बड़ी गलतियां शायद आपने भी नहीं की होंगी नोटिस!

इन 6 हिट फिल्मों की ये बड़ी गलतियां शायद आपने भी नहीं की होंगी नोटिस!

यह बात सही है कि फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होता है। फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को इसमें स्टार्स के नखरे, लोकेशन, सेंसर बोर्ड जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक फिल्म को बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की मेहनत लगी होती है। बावजूद इसके कोई ना कोई गलती तो हो ही जाती है। ऐसे ही आपने कई फिल्में देखी होंगी मगर कुछ बार उनमें हुई गलतियों को आपने भी नोटिस नहीं किया होगा।

3 इडियट


शायद ही कोई होगा जिसने ‘3 इडियट’ एक बार ही देखी होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी इस फिल्म में एक गलती हुई। फिल्म के एक सीन में आमिर खान अपने फ्रेंड्स के नाम बोर्ड पर लिखते हैं लेकिन जब उसे वो अंडर लाइन करते हैं तो उसकी हैण्डराइटिंग बदल जाती है।
सरफरोश

आपने कली को फूल बनते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी फूल को कली बनते हुए देखा है? अगर आपने नहीं देखा है तो फिल्म ‘सरफरोश’ के गाने ‘जो हाल दिल का इधर हो रहा है’ में आमिर को एक छोटी लड़की खिला हुआ गुलाब देती है, लेकिन अगले ही सीन में वो खिला हुआ गुलाब का फूल वापस कली बन जाता है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे

Related articles