fbpx

जब इस एक्टर के लिए लाज-शर्म भी बेच खाई रेखा, बाथरूम में उसके सामने कपड़े खोलकर नहाई

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रेखा ने एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है. बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन और अभिनेत्री पुष्पावली की बेटी रेखा ने अपने लंबे फ़िल्मी करियर में अब तक 180 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है.

रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं. वे फ़िल्मी जगत का एक ऐसा नाम है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 3 साल की उम्र में उन्होंने पहली फ़िल्म बाल कलाकार के रूप में की. वहीं जब वे नाबालिग थी तब ही मुख्य अभिनेत्री के किरदार उन्होंने निभाने शुरू कर दिए थे.

10 अक्टूबर 1954 को तमिलनाडु की राजधानी में चेन्नई में जन्मीं 67 वर्षीय रेखा का फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. 70, 80 और फिर 90 के दशक में भी बड़े पर्दे पर उनका जलवा देखने को मिला. रेखा की फ़िल्मों, अदाकारी के साथ ही उन्हें उनकी गजब की ख़ूबसूरती और डांस के लिए भी जाना जाता है.

रेखा जितनी सुर्ख़ियों में अपने काम से रही है उतनी ही चर्चाओं में वे अपनी निजी ज़िंदगी के कारण भी रही. यूं तो रेखा से जुड़े ढेरों किस्से चर्चित है. हालांकि आज हम आपको उनका एक एक किस्सा बताने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले कभी नहीं सूना हो. तो चलिए जानते है उस किस्से के बारे में.

जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो रेखा और दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा से जुड़ा हुआ है. एक समय विनोद मेहरा बॉलीवुड में बड़ा नाम थे. बता दें कि विनोद ने कई फ़िल्मों में काम किया है और रेखा एवं विनोद की जोड़ी भी कई फ़िल्मों में साथ नजर आईं.

रेखा और विनोद मेहरा रिश्ते में भी रह चुके हैं. दोनों कलाकारों का अफ़ेयर एक समय खूब सुर्ख़ियों में था. अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद रेखा का दिल विनोद मेहरा पर आया था. वहीं विनोद भी रेखा की ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो गए थे. एक बार जब दोनों साथ में काम कर हे थे तब विनोद की एक हरकत से रेखा हैरान रह गई थीं.

बात है फिल्म ‘घर’ की शूटिंग के दौरान की. फ़िल्म में एक ऐसा सीन फिल्माया जाना था जहां अभिनेत्री को बाथरूम में जाकर नहाना होता है. हालांकि रेखा बाथरूम में नहाने जाती इससे पहले ही बाथरूम में विनोद पहुंच गए थे और वे छिप गए. रेखा नहाने के लिए कपड़े उतारने लगते है तब ही वे देखती है कि विनोद पीछे बेंच पर लेटे हुए उन्हें देख रहे हैं.

बेंच पर लेटे हुए विनोद मेहरा पर जैसे ही रेखा की नज़र पड़ती है तो वे डर जाती है और हैरान रह जाती हैं. इसके बाद वे अभिनेता को बाहर निकलने की धमकी देते है. हालांकि आपको बता दें कि यह फ़िल्म का एक सीन था.

रेखा-विनोद ने कर ली थी चोरी-छिपे शादी..बताया जाता है कि रेखा और विनोद मेहरा ने अपने प्यार को शादी में तब्दील करने का फ़ैसला लिया था और दोनों कलाकारों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी. हालांकि जब शादी के बाद विनोद रखा को लेकर घर पहुंचे तो रेखा को अभिनेता की मां ने स्कीकार नहीं किया था.

विनोद की मां ने अभिनेत्री के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. लेकिन दोनों की शादी हुई या नहीं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. रेखा ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा है और न ही विनोद ने कुछ कहा था.

Share This Article