fbpx

जब Jaya Bachchan ने बहू Aishwarya की तारीफ में कहीं ऐसी बातें, गुस्साए नेटिजंस बोले- ‘टिपीकल सास’

जब Jaya Bachchan ने बहू Aishwarya की तारीफ में कहीं ऐसी बातें, गुस्साए नेटिजंस बोले- ‘टिपीकल सास’

दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पर्दे पर तो उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिनमें उन्हें उनकी मासूम मुस्कुराहट और प्यारी मां के रोल के लिए पसंद किया जाता है। हालांकि, पैपराजी संग उनके गुस्सैल बर्ताव को देखकर शायद लोगों को लगता होगा कि उनकी अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से भी नहीं बनती होगी, लेकिन ऐसा नहीं है, जिसका सबूत इस समय वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें जया अपनी बहू की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं।

जब जया ने अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफों के बांधे पुल
इस समय सोशल मीडिया पर करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जया अपनी बहू व अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वह बता रही हैं कि कैसे ऐश्वर्या उनके परिवार के लिए एक बहू के रूप में सही हैं और अभिषेक के लिए परफेक्ट पार्टनर हैं।

उन्होंने कहा था, ”वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब हम एक साथ होते हैं, तो वह कभी खुद को आगे नहीं रखती हैं। मुझे वह क्वालिटी पसंद है। मुझे उनके पीछे खड़े रहने का तरीका अच्छा लगता है। वह शांत रहकर सुनती हैं और बातों को समझती भी हैं। एक और अच्छी बात यह है कि वह बहुत अच्छी तरह से इस माहौल में फिट हो गई हैं। वह जानती हैं कि यह परिवार है, ये अच्छे दोस्त हैं और ये सब ऐसे ही होना चाहिए। मुझे लगता है कि वह इसे अच्छी तरह से निभा रही हैं।”

Related articles