fbpx

अगर 80 या 100 के स्पीड पर गलती से रिवर्स गियर लग जाए तो आपके गाड़ी का क्या होगा ?

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

अगर आप गाड़ी चला रहे है और पचवे या फिर छठे गेयर के बाद आपसे गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चलती गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं लग पाता है।

पहले तो मैं यह बताना चाहूंगा कि हमारे गाड़ियों में दो प्रकार के ट्रांसमिशन होते हैं जिसमें से पहला ऑटोमेटिक होता है और दूसरा मैनुअल

507

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपके दो या अधिक प्रकार के होते हैं

१ ) सीवीटी वाला

२ ) प्लेनेटरी गियर वाला

यह दोनों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कंप्यूटर के माध्यम से चलाए जाते हैं जो अपने आप नियंत्रण कर गेयर लगाता है तो अगर आप से गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो कंप्यूटर रिवर्स गियर नहीं लगने देगा।

मैनुअल ट्रांसमिशन में गेयर हम लोग खुद बदलते हैं जो कंप्यूटर के द्वारा निर्धारित नहीं होता पर इसमें ट्रांसमिशन इस तरीके का होता है कि अगर हमारी गाड़ी चल रही हो या फिर किसी भी स्पीड पर हो तो फिर रिवर्स गियर नहीं लगेगा अगर आप गलती से रिवर्स गेयर लगा भी दे तो फिर गाड़ी के ट्रांसमिशन से अजीब सी घर-घर सी आवाज़ आने लगेगी जो कि आपके ट्रांसमिशन से आएगी इस घर आवास का उत्पन्न गेयर के घर्षण की वजह से होगा पर आपका रिवर्स गियर नहीं लगेगा अगर आप तब भी लगाने की कोशिश करेंगे तो फिर आपका ट्रांसमिशन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है पर तब भी रिवर्स गेयर नहीं लगेगा

Share This Article