अक्षय के पास क्या है जो खान’स के पास नहीं, ट्विंकल का जवाब सुन सब हुए पानी-पा

करण जौहर बॉलीवुड के नाम निर्माता होने के साथ साथ डांस शो के जज भी हैं।इस वह एक रियलिटी शो, जिसका नाम कॉफी विद करण को भी होस्ट करते हैं। यह शो बड़ा ही विवादित शो माना जाता है। इस शो पर उनके कई सेलिब्रेटी दोस्त गेस्ट के रूप में बुलाए जाते हैं, और उनसे कई पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल किए जाते हैं ।ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब इंडस्ट्री में बवाल कर देता है।
बीते सीज़न की बात करें, जिसमें ट्विंकल और अक्षय कुमार करण जौहर के गेस्ट बने थे। यूँ तो ट्विंकल खन्ना अपने हाज़िर जवाबी के कारण काफी मशहूर है। कॉफी विथ करण के इस एपिसोड मे ट्विंकल ने ऐसे ऐसे जवाब दिये जिसे सुन कर करण के भी होश उड़ गये। कुछ जवाब ने तो करण और अक्षय, दोनों को ही चौका दिया.
अक्षय और ट्विंकल एक पॉवर कपल माने जाते है। ट्विंकल खन्ना ने अपना फिल्मी कॅरिअर 90 की दशक मे बरसात मूवी के साथ किया था। उनकी आखरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा थी। उसके बाद ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग छोड़ दी और 2015 मे एक लेखिका के रूप मे सामने आई। वही अक्षय लगातार फिल्मे कर रहे है। अभी उनकी फिल्म रक्षा बंधन रिलीज़ हुई है।