वीडियो : लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लाखों लोगों के सामने खुल गए सिंगर के सारे कपड़े, वीडियो हुआ इंटरनेट पर जम कर सर्क्युलेट

वीडियो : लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लाखों लोगों के सामने खुल गए सिंगर के सारे कपड़े, वीडियो हुआ इंटरनेट पर जम कर सर्क्युलेट

साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। विश्व भर में लोग 2022 के शुरु होने की खुशी में जश्न मना रहे हैं। सब अपने- अपने अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं। अगर बात करें कोरोना महामारी की तो कोरोना ने लोगों को थोड़ा तो परेशान किया है। लेकिन लोग 2022 की आने की खुशी में कोरोना को भूल गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर जगह-जगह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई फोटोज़ और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं। कोई अपने घर पर नए साल का स्वागत कर रहा है तो कोई होटल या क्लब में। इन्हीं सब वीडियोज़ के बीच कुछ ऐसी भी वीडियोज़ हैं। जो लोगों को काफी एंटरटेन कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं फेमस सिंगर माइली सायरस की पर्फार्मेंस वाली वीडियो की। जिन्हें नए साल पर लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में माइली वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो जाती हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर माइली का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। माइली एनबीसी के नयू ईयर स्पेशल प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थी। शो का नाम माइली के ही नाम पर था। शो का नाम ‘माइली न्यू ईयर ईव पार्टी’ था। जिसमें माइली सायरस अपना गाना परफॉर्म कर रही थी। इसी बीच वो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माइली पहले सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहतरीन लुक देती हुई नज़र आती हैं। अपने इस लुक में माइली काफी हॉट और सुंदर लग रही होती हैं। वहीं फैन्स भी उनका गाना सुन कर काफी ज्यदा खुश नज़र आ रहे होते हैं। वहीं पर्फार्मेंस के बीच में माइली सायरस वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं। वो एक हाथ से अपनी ड्रेस को संभालती हैं और बैक स्टेज की ओर बढ़ जाती हैं, वहीं उनके सपोर्टिव सिंगर्स गाने को पूरा कर रहे होते हैं। कुछ ही सेकेंड्स में माइली फ्रंट स्टेज पर वापस लौट आती हैं और फिर से परफॉर्मेंस देने लगती हैं।

Related articles