fbpx

इन बॉलीवुड फिल्मों ने साबित किया कि प्यार के लिए प्रेमी और प्रेमिका का साथ रहना जरुरी नहीं

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तो रोज कई सारी फिल्में बनती है जिसमे लव स्टोरीज को दर्शको के सामने पेश किया जाता है। इन सभी फिल्मों का दर्शक खूब पसंद भी करते हैं।

पर इन सभी रोमांटिक फिल्मों में से कुछ फिल्में ऐसी भी आती है जो लोगों के मन को अंदर तक छू लेती है।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे है जिसमे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है:

1. लंचबॉक्स
इस फिल्म में इला और साजन नाम के दो व्यक्तियों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में इरफान और नम्रता कौर के बीच को केमिस्ट्री को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया है।

फिल्म में इला अपने पति को एक लेटर लंचबॉक्स के साथ भेजती है और वह लंचबॉक्स साजन को मिलने लगता है। दोनो लोग बिना मिले लेटर से ही एक दूसरे के काफी करीब हो जाते है।

2. सिर्फ तुम
इस फिल्म में संजय कपूर और प्रिया गिल को मुख्य भूमिका में देखा गया था। फिल्म में संजय को प्रिया का छोड़ा हुआ पर्स मिलता है और वह प्रिया को पर्स पत्र के माध्यम से लौटा देता है।

25

इसके बाद प्रिया और संजय की बातें शुरू हो जाने लगती है और दोनों के बीच काफी नजदीकियां बड़ जाती हैं।

3. 2 स्टेट्स
इस फिल्म में कृष्ण और अनन्या नाम के दो लोगो के कहानी को दर्शको के सामने बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।

27 1

इस फिल्म में लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे दोनो लोगो के बीच को खट्टी मीठी बातों को बेहतरीन तरीके से परदे पर पेश किया गया है।

4. अंतरीन
इस फिल्म के लीड कैरक्टर की लाइफ में मोड़ तब आता है जब उसके घर एक अंजान फोन आने लगता है और दोनो के बीच बेहद खूबसूरत बॉन्ड बन जाता है।

5. शेरशाह
पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाने वाली शेरशाह में विक्रम बत्रा और उनकी मंगेतर के बीच की लॉन्ग डिस्टेंस वाली प्रेम कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था।

29 1

Share This Article