फिल्म जगत के ये 5 सुपरस्टार असल जिंदगी में हो चुके हैं काफी बूढ़े, बिना मेकअप के दिखते हैं ऐसे !

फिल्म जगत के ये 5 सुपरस्टार असल जिंदगी में हो चुके हैं काफी बूढ़े, बिना मेकअप के दिखते हैं ऐसे !

हिंदी सिनेमा के कलाकारों को पर्दे पर देखने में और असल ज़िंदगी में देखने पर काफी अंतर दिखाई पड़ता है. पर्दे पर कलाकार अपने रोल के मुताबिक़, मेकअप में नज़र आते है और वे काफी सुंदर दिखते है, जबकि असल ज़िंदगी में बिना मेकअप के देखने पर उनकी सुंदरता में कमी देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ हाल इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार का भी है. मेकअप का ही कमाल है कि वे 50 की उम्र पार करने के बावजूद पर्दे पर यंग दिखते हैं. आइए आज आपको ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार के बारे में बताते हैं.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार 53 साल की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अब भी वे लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. वे अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों संग पर्दे पर रोमांस करते हुए देखें जाते हैं. साल 1991 में फिल्म ‘ सौगंध ’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार 30 सालों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. फिल्मों में अक्षय बेहद अच्छे नज़र आते हैं, जबकि असल में वे सफ़ेदी से घिरे हुए रहते हैं. मेकअप के कारण वे अच्छे लगने लगते हैं.
अजय देवगन

बात करते हैं अब अजय देवगन की. अजय देवगन भी बीते 30 सालों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. अजय के फ़िल्मी करियर की शुरुआत भी साल 1991 में फिल्म ‘ फूल और कांटे ’ से हुई थी. फिल्म हिट रही थी. अजय 52 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब भी वे फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में सक्रिय है. अजय देवगन का रंग असल में काफी सांवला है हालाँकि मेकअप के कारण उनका रंग निखर जाता है और वे अच्छे भी दिखने लगते हैं.
रजनीकांत

Related articles