हाथ-पैर नहीं हैं, फिर भी फर्राटे से ई-रिक्शा चलाकर परिवार पाल रहा, आनंद महिंद्रा ने ऑफर दिया: विडिओ

कुछ लोग अपनी असफलता या नाकामी के लिए किस्मत को दोष देकर बैठ जाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो शरीर से हट्टे कट्टे और तंदुरुस्त हैं, परन्तु किस्मत को कोसते रहते हैं की हमारे पास कुछ काम ही नहीं है और ना ही माता-पिता का कुछ व्यवसाय है, जिसे करते होते। यदि देखा जाए तो देश का युवा अपनी पर आ जाए, तो कुछ भी कर सकता है और अच्छी आमदनी भी कर सकता है। ऐसे लोग जो कुछ ना कुछ यूनिक काम करते हैं, वे उद्योगपति आनंद महिंद्रा को बहुत पसंद आते है।
देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra) को तो आप सभी जानते ही हैं। वह हमेशा ही अपने ट्विटर अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट साँझा करते रहते हैं, जो यूनिक होता है या मोटीवेट करने वाला होता है। महिंद्रा की पोस्ट आपको प्रेरणा देने के लिए काफी हैं। एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा वीडियो (Video) शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो में आप देश सकते हैं कि एक शख्स के हाथ-पैर दोनों ही नहीं है (Man without hand and foot) और यह ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चला रहा है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा की यह वीडियो मुझे मेरे टाइमलाइन पर मिला है। उन्होंने कहा कि पता नहीं इस शख्स की उम्र कितनी है और यह शख्स कहां का है, लेकिन मैं इस शख्स को देखकर हैरान हूं। इस शख्स के पास क्या नहीं है, उसका गम नहीं है इसे, बल्कि जो इसके पास है यह उसी से खुश है।
जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि क्या इन्हें बिजनेस एसोसिएट (Business Associate) बनाया जा सकता है, इसका मतलब यह है की यह कहना गलत नहीं होगा कि आनंद महिंद्रा ने इस शख्स का वीडियो देखने को बाद उसे नौकरी का ऑफर (Job Offer) दिया है। वीडियो में शख्स (E-Rickshaw man) के काम करके का तरीका और उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है।
आनंद महिंद्रा के वीडियो पोस्ट करने और ऑफर देने के बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति कृष्ण कुमार ने भी रिप्लाई देते हुए कहा की ‘सर, मैंने इस शख्स को दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में देखा था। वह कहां रहता है, यह नहीं मालूम है, लेकिन उसकी हिम्मत की तारीफ करना तो बनता है।’ वह एक मिसाल है।