fbpx

ट्रेन है या चलता फिरता महल, देखिए भारत की सबसे महँगी ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें

ट्रेन है या चलता फिरता महल, देखिए भारत की सबसे महँगी ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें

ट्रेन में सफर करना तो हम सभी को पसंद है, लेकिन क्या अपने कभी भारत के सबसे महंगे ट्रेन में सफर करने का सोचा है। खैर मुश्किल भी है बजट के लिहाज से लेकिन आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से इस ट्रेन के जरिए सफर कराएँगे। तो चलिए सफर शुरू करते है –

Rajah Club Bar Lounge

हम बात कर रहे है देश की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में, इस ट्रेन में ऐसी फैसिलिटी है जो आपको फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेगी। ट्रेन में घुसते ही आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल में पहुंच गए हैं।

delhi

जी हाँ, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सबसे महंगे ट्रेन में गिना जाता है।

Mayur mahal

यह ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर यात्रा करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं।

Suite Sitting Area

यकीन मानिए ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ट्रेन के अंदर सिटिंग रूम हो या बैडरूम सब कुछ रॉयल दिख रहा है, इस ट्रेन में आपको एकदम राजशाही व्यवस्था मिलती है।

Khajuraho

इस ट्रेन आपको अलग अलग टूर और केबिन के हिसाब से किराया देना होता है, द इंडियन पैनरोमा पैकेज के डीलक्स केबिन की कीमत जहाँ 11 लाख से शुरू होती तो है तो इसी टूर के प्रेसिडेंटिअल सूट की कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि इस ट्रेन की यात्रा कितनी महँगी है।