अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के लिए जो फीस ले रहे हैं, वो उन्हें देश का दूसरा सबसे महंगा स्टार बना देगा

Pushpa 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 22 अगस्त को सेट पर पूजा-पाठ के बाद काम शुरू हो चुका है. Goodbye के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रश्मिका मंदाना ने बताया कि वो भी अल्लू अर्जुन के साथ 2-3 दिनों में शूटिंग शुरू करेंगी. ‘पुष्पा- द रूल’ के लिए अल्लू अर्जुन जो फीस ले रहे हैं, वो उन्हें देश का दूसरा सबसे महंगा स्टार बना देगा. उनसे आगे सिर्फ अक्षय कुमार हैं.
तेलुगु इंडस्ट्री में चल रही स्ट्राइक की वजह से ‘पुष्पा 2’ का शूट तय समय पर शुरू नहीं हो पाया. अब उस फिल्म पर फुल फ्लेज्ड काम शुरू हो रहा है. खबरों के मुताबिक अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के अलावा साई पल्लवी भी इसका हिस्सा बताई जा रही हैं. हालांकि इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है.
‘पुष्पा’ सीरीज़ की पहली किस्त को बनाने में 170 से 200 करोड़ रुपए का खर्च आया था. फिल्म ने दुनियाभर से 350 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई कर डाली. फिल्म के लिए लोगों का क्रेज़ देखते हुए मेकर्स ‘पुष्पा 2’ को और भव्य बनाना चाहते हैं. इसलिए ‘पुष्पा 2’ का बजट 350 से 400 करोड़ रुपए के बीच रखा गया है. कोईमोई में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. सलमान खान ने साजिड नाडियावाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के लिए भी 125 करोड़ रुपए की फीस कोट की थी.