fbpx

थौर के हथौड़े ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, रॉकेट्री को का जलवा कायम, खुदा हाफिज ने तोड़ा दम

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

इस हफ्ते रिलीज हुई सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

इसी बीच इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके अनुसार इस हफ्ते रॉकेट्री फिल्म ने बाजी मार ली है और खुदा हाफिज धड़ाम हो चुकी है।

आइए जाने इस हफ्ते रिलीज हुई सभी फिल्मों का पूरा हाल
अग्निपरीक्षा में आखिरकार फेल हो गई फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2
जानकारों का अनुमान था कि विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ अपने दमदार एक्शन के चलते पहले ही दिन कम से कम चार करोड़ रुपये की तो ओपनिंग तो ले ही लेगी।

669

लेकिन इस समय ऑडियंस पुअर स्क्रिप्ट को एक सिरे से नकार रही है जिसकी वजह से इस फिल्म का हाल भी धाकड़ और राष्ट्र कवच ओम जैसा हो गया है।

इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था जबकि फिल्म ने पहले ही रॉकेट्री के आठवें दिन के कलेक्शन से कम कलेक्शन किया है और फिल्म फ्लॉप साबित हो चुकी है।

670

काफी ज्यादा असरदार रही रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
थोर लव एंड थंडर और खुदा हाफ़िज़ जैसी फिल्मों के सामने आ जाने के बाद भी आर माधवन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का रुतबा बनाया हुआ है।
इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही 13.80 करोड़ का कारोबार कर डाला है और इस फिल्म ने आठवें दिन भी धमाकेदार 1.38 करोड़ का कलेक्शन किया था।

671

जुग जुग जियो भी बेदम
अनिल कपूर और वरुण धवन की फैमिली फिल्म ने भले ही पहले हफ्ते में 50 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे हफ्ते ही इस फिल्म का दम निकल गया।
इस हफ्ते फिल्म ने केवल 20 करोड़ का बिजनेस किया है और बहुत ही जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों को अलविदा कहने वाली है।

थॉर 4 का ने मचाई तबाही
फिल्म थॉर के फिल्म मेकर्स ने भी यह अनुमान नहीं लगाया होगा की इंडियन फैन इस फिल्म को इतना ज्यादा प्यार देगे।

672

इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसके बाद इस फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन अगले दिन कर लिया है। यह फिल्म इस हफ्ते की सबसे सुपरहिट फिल्म बताई जा रही है।

Share This Article