fbpx

रॉकेट्री से पहले इन 7 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं सुपरस्टार आर माधवन

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

आर माधवन को भारतीय सिनेमा का सबसे बेहतरीन एक्टर कहा जाता है। इन्होंने बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया हुआ है।

इन दिनों आर माधवन अपनी नई फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए लोगों के बीच खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं।

इस फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो ने भी फिल्म का लेवल अप कर दिया है।
इस फिल्म में आर माधवन द्वारा एक इसरो वैज्ञानिक का किरदार निभाया गया है जो कि देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहता है। इस फिल्म में आर माधवन को अपने अभिनय के लिए खूब लोकप्रियता मिल रही है।

611

पर आपमें से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि इस अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में काफी बेहतरीन फिल्में दी हुई है।

लेकिन इन फिल्मों को कभी इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने आर माधवन की उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए:

1. साला खडूस
आर माधवन की साला खड़ूस फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया था।

612

इस फिल्म में आर माधवन ने एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई थी जोकि एक लड़की को उसके बॉक्सिंग का सपना पूरा कराना चाहता है।

2. विक्रम वेधा
अगर आप भी साउथ इंडस्ट्री के फैन है तो आपने आर माधवन की फिल्म विक्रम वेधा तो जरूर ही देखी होगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट में विजय सेतुपति नजर आए थे।

613

जो के गैंगस्टर में रोल में थे और आर माधवन द्वारा एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया गया था। इस फिल्म ने भी साउथ इंडस्ट्री में काफी ताबड़तोड़ कमाई की थी इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था।

3. रहना है तेरे दिल में
अगर आप भी पिछले दशक की फिल्मों के प्रेमी हैं तो आपने भी आर माधवन की हिट फिल्म “रहना है तेरे दिल में” जरूर देखी होगी।

614

इस फिल्म में इन्होंने एक डेशिंग बॉय की भूमिका निभाई थी। फिल्म में आर माधवन के साथ ही साथ सैफ अली खान भी दिखाई दिए थे।

4. तनु वेड्स मनु
तनु वेड्स मनु के बॉलीवुड में दो पार्ट्स रिलीज किए गए थे। इन दोनों पार्ट्स में आर माधवन और कंगना रनौत की जोड़ी दर्शकों के सामने आई थी।

इस फिल्म के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर कमाई की ही थी, इसके साथ ही साथ लोगों के बीच खूब लोकप्रियता भी हासिल की थी।

5. रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती तो लोगों के बीच खूब ब्लॉकबस्टर हुई थी और इस फिल्म में आर माधवन का भी एक छोटा सा रोल था।
भले ही आर माधवन को इस फिल्म में छोटा सा ही रोल मिला था लेकिन इस रोल में भी आर माधवन ने सबको खूब प्रभावित किया था।
6. 13 B

आर माधवन की यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है। जिसमें आर माधवन द्वारा काफी बेहतरीन अभिनय निभाया गया था।

इस फिल्म के लिए यह तक कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा डरावनी है कि आप इसे अकेले बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं

7. ब्रीथ

अगर आप भी वेब सीरीज लवर हैं तो आपने भी आर माधवन की वेब सीरीज ब्रीथ जरूर ही देखी होगी।

इस वेब सीरीज में आर माधवन द्वारा एक पिता का किरदार निभाया गया था, जो कि अपने बेटे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Share This Article