fbpx

मां बनते ही छूट गया सोनम कपूर का सारा ग्लैमर, बिना मेकअप बच्चे की यूं कर रही परवरिश

मां बनते ही छूट गया सोनम कपूर का सारा ग्लैमर, बिना मेकअप बच्चे की यूं कर रही परवरिश

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा सुख, मां बनने का आनंद ले रही हैं। उन्होंने 20 अगस्त, 2022 को बेबी बॉय को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने बेटे का नाम वायु रखा है। वह अपनी फिल्मी दुनिया की चमक धमक छोड़ एक आम मां की तरह बेटे को परवरिश में लगी हुई है। इस दौरान वह अपने मदरहुड से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

पति और बेटे संग छुट्टियां मना रही सोनम

सोनम इन दिनों नोटिंग हील (Notting Hill) में अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) और बेटे वायु (Vayu Ahuja) संग वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी कुछ प्यारी तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह पति और बेटे के अलावा कुछ दोस्तों संग एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं।

विदेश में छुट्टियां मना रही सोनम की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है। इसमें सोनम पहले जैसी बोल्ड या स्टाइलिश नहीं दिख रही हैं। बल्कि वह सिंपल और बिना मेकअप वाले लुक में नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने मां बनने के बाद खुद को एक हीरोइन से साधारण घरेलू महिला में बदल लिया। उनकी सादगी और बच्चे के प्रति ममता देखते ही बनती है।

बेटे संग क्यूट तस्वीर ने जीता दिल

Related articles