किसी ने रात के दो बजे किया फोन तो किसी ने दी नकली अंगूठी, मुकेश अंबानी ने तो सिग्नल पर ही कर दिया था प्रपोज

शादी जीवन का बहुत ही खूबसूरत मोड़ होता है, हालांकि शादी के लिए प्रपोज करना जरा मुश्किल काम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कपल ये ही चाहता है कि वो इस अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज करे कि ये उनके जीवन की सबसे खूबसूरत याद बन जाए। इस मामले में इंडस्ट्री के बहुत से कपल ऐसे हैं जिन्होंने बड़े ही अनोखे ढंग से अपने पार्टनर को प्रपोज किया और फैंस को बता दिया कि असल जिंदगी में भी वो बेहद रोमांटिक हैं।
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या
बॉलीवुड की पूर्व विश्व सुंदरी के तो लाखों दीवाने हैं लेकिन उनके दिल में जगह सिर्फ अभिषेक ही बना पाए। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। जब ऐश और अभिषेक को लगा कि वो एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं तो अभिषेक ने उन्हें प्रपोज कर दिया। हालांकि अभिषेक ने ऐश को नकली अंगूठी देकर शादी के लिए प्रपोज किया था। ऐश ने बताया था कि अभिषेक ने उन्हें फिल्म ‘गुरु’ में इस्तेमाल हुई नकली अंगूठी से प्रपोज किया था, लेकिन उनका प्यार सच्चा था इसलिए उन्होंने शादी के लिए हां कर दी थी।
आयुष्मान-ताहिरा
एक्टर आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा से बेहद प्यार करते हैं। आयुष्मान ने ताहिरा को रात के 2 बजे प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 2001 में वो और ताहिरा परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे। 1 बजकर 48 मिनट पर उन्होंने ताहिरा को अपने दिल की बात कह दी। आज ये कपल एक दूसरे से शादी करके बेहद खुश है।
शाहरुख-गौरी