पठान की सफलता के बाद सामने आए शाहरुख़-दीपक, शाहरुख़ बोले- मैं दुखी था और अपने के पास आया…

पठान की सफलता के बाद सामने आए शाहरुख़-दीपक, शाहरुख़ बोले- मैं दुखी था और अपने के पास आया…

बॉलीवुड में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने बॉक्स ऑफ़िस के बादशाह का तमग़ा एक बार फिर से हासिल करने में सफलता पायी है. शाहरुख़ ने पहली बार पठान को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान वह हसंते, खेलते, मुस्कुराते दिखे. शाहरुख़ ने कहा कि ख़ुशी में तो लोग अपने लोगों से मिलते ही हैं. बुजुर्गों ने कहा है दुखी हो तो उनके पास जाओ जो तुम्हें प्यार करते हैं. बस मैंने भी यही किया.

शाहरुख़ ने कहा मेरे पास लाखों ऐसे लोग हैं जो मुझसे प्रेम करते हैं. जब खुश होता हूँ तब भी अपने घर की बालकनी पर आ जाता हूँ. दुखी होता हूँ तो भी उसी बालकनी पर आ जाता हूँ.

Related articles