fbpx

पठान की सफलता के बाद सामने आए शाहरुख़-दीपक, शाहरुख़ बोले- मैं दुखी था और अपने के पास आया…

admin
admin
2 Min Read

बॉलीवुड में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने बॉक्स ऑफ़िस के बादशाह का तमग़ा एक बार फिर से हासिल करने में सफलता पायी है. शाहरुख़ ने पहली बार पठान को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान वह हसंते, खेलते, मुस्कुराते दिखे. शाहरुख़ ने कहा कि ख़ुशी में तो लोग अपने लोगों से मिलते ही हैं. बुजुर्गों ने कहा है दुखी हो तो उनके पास जाओ जो तुम्हें प्यार करते हैं. बस मैंने भी यही किया.

jgutdcgnjdgn

शाहरुख़ ने कहा मेरे पास लाखों ऐसे लोग हैं जो मुझसे प्रेम करते हैं. जब खुश होता हूँ तब भी अपने घर की बालकनी पर आ जाता हूँ. दुखी होता हूँ तो भी उसी बालकनी पर आ जाता हूँ.

yuhjvd

शाहरुख़ कहते हैं कि आमतौर पर फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज़ होती है. रविवार तक पता चल जाता है कि फ़िल्म हिट हुई कि फ़्लॉप. अगर रविवार को ख़राब हो जाए तो सोमवार को सोचता हूँ कि और बेहतर काम करना है.

फ़िल्म हिट हो गयी तो भी सोमवार को सोचता हूँ कि अगली फ़िल्म में और क्या बेहतर काम कर सकते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि फ़िल्म हित हो या फ़्लॉप रविवार को खूब एंजॉय करो और सोमवार को सोचो कि अब आगे और कितनी मेहनत करनी है. बस इसीलिए हम सोमवार को मिल रहे हैं. शाहरुख़ की फ़िल्म पठान ने सोमवार को ही घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया था.

Share This Article