सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आए हैं। दोनों को साथ देखकर एक बार फिर से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। सारा और कार्तिक की कुछ फोटोज पैपराजी ने शेयर की हैं। इनमें दोनों आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरें उदयपुर की हैं क्योंकि दोनों ने ही हाल ही में उदयपुर से अपनी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। सारा ने उदयपुर से राजस्थानी थाली शेयर की थी तो वहीं कार्तिक ने लेक साइड से इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी।
सारा और कार्तिक को साथ में देखकर लोगों ने एक बार फिर से देनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ाना शुरू कर दी हैं। एक यूजर ने कहा कि दोनों को साथ में देखकर फिर से वही पुरानी वाइब्स आ रही हैं। तो एक और यूजर ने लिखा कि दोनों अगर फिर से साथ में आते हैं तो इनकी टक्कर का कोई कपल नहीं होगा। सारा एक व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक टाइट्स में दिखती हैं तो कार्तिक आर्यन ने चेक शर्ट पहनी है और चश्मा लगाया है।
कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप की खबरें तब उड़ी थीं जब दोनों ने पहली बार साथ में इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में काम किया था। इस फिल्म के दौरान दोनों ने डेटिंग की थी और करण जौहर ने कॉफी विद करण में इस बात को कंफर्म भी किया था।
फिलहाल तो अब ये भी कहा जा रहा है कि कार्तिक और सारा एक साथ फिल्म आशिकी 3 में नजर आ सकते हैं। कार्तिक का नाम तो इस फिल्म में पहले से ही कंफर्म है और लेकिन हीरोइन की तालाश जारी है। सारा का नाम कई बार इस फिल्म के लिए उठ चुका है। पर अब जिस तरह से दोनों साथ में स्पॉट हुई हैं उसे तो ये अटकलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।