fbpx

‘पठान’ ट्रेलर का हिस्सा नहीं होंगे सलमान खान, भारी प्लानिंग के तहत वायरफ ने लिया फैसला!

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

मामला ऑफिशियल हो चुका है. Pathaan ट्रेलर 10 जनवरी को सुबह 11 बजे आ रहा है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में. मगर इसमें भी पेंच है. पहले खबर आई कि YRF हेड Aditya Chopra ने मार्वल की तर्ज पर फिल्म के दो ट्रेलर कटवाएं हैं. एक में Salman Khan हैं, दूसरी में नहीं. पिक्चर Shahrukh Khan की है. मगर सारा बज़ सलमान के नाम पर बटोरा जा रहा है. मगर फाइनली प्रोडक्शन कंपनी ने तय कर लिया है कि 10 जनवरी को कौन सा ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. वो वाला जिसमें सिर्फ शाहरुख खान नज़र आ रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा में सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट इस डिसीजन के पीछे की वजह ये है कि मेकर्स अपना सबसे बड़ा सरप्राइज़ ट्रेलर में नहीं खोलना चाहते. वो चाहते हैं हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को देखने पब्लिक सिनेमाघरों में आए. ये बात सबको पता है कि ‘पठान’ में शाहरुख और सलमान दोनों हैं. इसलिए सलमान वाला हिस्सा काटकर ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि ट्रेलर में ‘टाइगर’ के किरदार का ज़िक्र आएगा. ताकि उनकी एंट्री को लेकर पब्लिक में माहौल बन जाए. आदित्य चोपड़ा का विजन ये है कि ‘पठान’ में सलमान का ट्रैक छुपाकर रखने से फिल्म को हाइप मिलेगी. और फिल्म में उनकी एंट्री तब होगी, जब पब्लिक को सबसे कम उम्मीद होगी.

बताया ये भी जा रहा है कि ‘पठान’ में सलमान सिर्फ ब्लिंक एंड मिस रोल में नहीं दिखेंगे. बकायादा उनका 15-20 मिनट का स्क्रीनटाइम होगा. YRF ने उनके करियर का सबसे धांसू एंट्री सीक्वेंस प्लैन किया है. क्योंकि उन्हीं की वजह से YRF का स्पाई यूनिवर्स शुरू हुआ है. मार्वल के ‘आयरमैन’ की तरह. कुछ ही दिनों पहले यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स का लोगो रिलीज़ किया है. सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रौशन इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. ‘पठान’ में सलमान खान हेलिकॉप्टर से एंट्री लेने वाले हैं. शाहरुख खान के किरदार पठान को रशियन आर्मी से बचाने के लिए. इसके अलावा वो फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस में भी नज़र आने वाले हैं. ‘पठान’ में सलमान का अधिकतर हिस्सा एक्शन सीक्वेंस से पटा हुआ है.

‘पठान’ के बाद सलमान खान ‘टाइगर 3’ में अविनाश उर्फ टाइगर का किरदार फुल फ्लेज्ड तरीके से निभाते नज़र आएंगे. ‘टाइगर 3’ में शाहरुख का कैमियो होगा. जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी है. ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में उतरने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देने वाले हैं. ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. जबकि ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर यानी 10 या 11 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है.

Share This Article