fbpx

सलमान खान ने बॉलीवुड मूवीज के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हम बेस्ट फिल्म…’

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर कही ये बात
सलमान खान ने बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर कहा, ‘हम बेस्ट फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं। हम सभी के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं। फिल्में कभी चलती हैं और कभी नहीं चलती हैं।

इसका कोई फॉर्मुला नहीं है।’ बॉलीवुड एक्टर्स साउथ फिल्मों को साइन कर रहे हैं? सलमान खान ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘ये हमेशा से हो रहा है।

किसी कारणवश ये रुक गया था। मैंने साउथ के काफी टैलेंटेड लोगों को साथ काम किया है। मैंने किच्चा सुदीप, प्रकाश राज, प्रभुदेवा और साउत के कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया है।

7

मैं अब वेंकेटेश के साथ काम कर रहा हूं, जिन्होंने अनाड़ी फिल्म से शुरुआत की थी। कमल हासन के साथ भी काम किया है। साउथ के लोगों ने यहां काम किया है और बड़ी हिट फिल्में दी हैं।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ अप्रैल, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़ के साथ काम करते दिखाई देंगे।

Share This Article