fbpx

सलमान ने ऐन मौके पर संगीता बिजलानी को शादी से किया था इंकार, देखें अब कैसी दिखती हैं सलमान की पहली गर्लफ्रेंड !

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

यूं तो सलमान खान अपने अफेयर्स की वजह से आए दिनों लाइमलाइट में बने रहते हैं. प्रोफेशनल के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रहती है. वैसे तो सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन एक ऐसी भी एक्ट्रेस थीं जिसके साथ सलमान सात जन्मों तक साथ निभावे का वादा कर चुके थे.

667

दोनों के प्यार के चर्चे भी चारों ओर होने लगे. सुना जाता है की दोनों के शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन फिर भी दोनों एक दूजे के हो ना सके. ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के दिल के सबसे करीबी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी थीं.

669

आपको बता दें की संगीता बिजलानी का लुक अब बिल्कुल ही बदल गया है. फैन्स भी उनके लेटेस्ट लुक को देख हैरान रह गए हैं. कभी वे सफेद सूट में पोज देती दिखाई दे रही हैं तो कभी वे बेहद ही खूबसूरत वनपीस में स्टाइल दिखाई दिख रही हैं. उनके फोटो को देख कोई भी यकीन हीं कर पा रहा है की संगीता 62 साल की हो गई हैं.

668

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आप तो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा क्या अंदाज है आप बदली ही नहीं. बता दें की संगीता बिजलानी ने साल 1989 से फिल्म त्रिदेव से अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म में उनका अभिनय सभी को बेहद पसंद आया था. इसके बाद उनका करियर का ग्राफ काफी हाई गया.

Share This Article