fbpx

Sachin Tendulkar Advice To M S Dhoni For India’s Captain:बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा ख़ुलासा, सचिन तेंदुलकर की सलाह से एमएस धोनी बनें टीम इंडिया के कप्तान

admin
admin
6 Min Read

Sachin Tendulkar:

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए। माही ने साल 2007 में भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेटका चैंपियन बनाया तो साल 2011 में 28 साल का सूखा खत्म करते हुए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

हालांकि आपको शायद ही पता होगा कि धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के पीछे सचिन तेंदुलकर का बड़ा हाथ था।

भारत की मेजबानी में हो रहा 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अब रोमांचक मोड़ पर है। बांग्लादेश को छोड़ कर सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं।

क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट के बीच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपने लुक तो कभी किसी कार्यक्रम में फनी कमेंट से वो लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।

अब वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

M S Dhoni Captaincy Sachin Tendulkar:

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए। माही ने साल 2007 में भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट का चैंपियन बनाया, तो साल 2011 में 28 साल का सूखा खत्म करते हुए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

हालांकि, आपको शायद ही पता होगा कि धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के पीछे सचिन तेंदुलकर का बड़ा हाथ था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Sachin Tendulkar की सलाह से M S Dhoni बने थे कप्तान

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जय शाह ने मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफों के पुल बांधे। Jay Shah ने बताया कि एमएस धोनी को कप्तान बनाने की सलाह सचिन ने ही दी थी।

बीसीसीआई सचिव ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी का नाम कप्तान के तौर पर सुझाने वाले सचिन ही थे। मैंने अगर बहुत सारे फैसले लिए, तो उसमें कई में सचिन जी की सलाह थी।”

M S Dhoni रहे लाजवाब कप्तान

एमएस धोनी ने भारत की कुल 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया के हाथ 27 में जीत लगी तो 18 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी। वनडे क्रिकेट में माही ने भारतीय टीम की 199 मैचों में बागडोर संभाली और इस दौरान 110 में टीम को जीत का स्वाद चखाया, तो 74 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

टी-20 क्रिकेट में धोनी का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सबसे शानदार रहा। माही की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने खेले 72 मैचों में से 41 में जीत दर्ज की, जबकि 28 मैचों में टीम को हार मिली। ए

मएस धोनी ने टी-20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ चैंपियस ट्रॉफी के खिताब पर भी कब्जा जमाया। धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं।

सचिन की प्रतिमा का हुआ अनावरण

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अनावरण किया गया। इस मौके पर सचिन की पूरी फैमिली, बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।

मास्टर ब्लास्टर ने सचिन तेंदुलकर स्टैंड के ठीक बगल में लगाई गई इस प्रतिमा का खुद अनारवण किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

Jay Shah on M S Dhoni Captaincy:

महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni), भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं, जिसका जब भी जिक्र होता है, फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। धोनी की कप्तानी में भारत ने ICC के सभी खिताब (वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जीते हैं।

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, लेकिन उन्हें ये कप्तानी कैसे मिली और किसके कहने पर मिली, ये हर कोई जानना चाहता है।

Sachin Tendulkar के स्टैच्यू इनोग्रेशन कार्यक्रम में की शिरकत

दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 1 नवंबर को क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का अनावरण किया गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से ये प्रतिमा लगाई गई है।

इनोग्रेशन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं। BCCI सचिव जय शाह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने सचिन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सचिन ने हमेशा देश को परिवार से ऊपर रखा है।

ये भी पढ़ें :

Malayalam Actress Dr Priya’s Died:डॉ. प्रिया का 35 साल की उम्र में हुआ निधन, 8 महीने की प्रेग्नेंट थी एक्ट्रेस

Aaradhya Bachchan Gave A Beautiful Speech On Her Mother’s Birthday:ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने ऐश के जन्मदिन पर दी खुबसूरत स्पीच, जन्मदिन पर ना सास-ससुर ना पति सिर्फ मां और बेटी के साथ मनाया जन्मदिन

Share This Article