शादी के बंधन में बंधी रुबीना दिलाइक की बहन ज्योतिका, बॉयफ्रेंड संग लिए 7 फेरे: PICS

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक की छोटी बहन ज्योतिका दिलाइक ने शादी रचा ली है। बता दे ज्योतिका ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ शादी रचाई।
इनकी शादी शिमला के होटल में हुई जहां से तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। बता दे रुबीना ने अपनी बहन की शादी में चार चांद लगाए तो वहीं खुद ज्योतिका दुल्हन के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। तो आइए देखते हैं ज्योतिका और रजत शर्मा की वायरल तस्वीरें…
बता दें, रुबीना दिलाइक ने बहन की हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें वह अपनी बहन के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। इसके अलावा रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी एंजॉय करते हुए दिखाई दिए। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा कि, “हल्दी हमेशा के लिए सबसे खुशनुमा होली बन गई।
बता दें, ज्योतिका और रजत शर्मा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने सगाई भी रचाई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।