fbpx

Rohitashv Gour Tired Of Doing Comedy:’मनमोहन तिवारी’ बोले, कॉमेडी करते-करते थक गए हैं, अब मेकर्स सिर्फ मुझे इसी रोल के लिए कास्ट करते हैं

admin
admin
5 Min Read

Rohitashv Gour Bhabiji Ghar Par Hain:

‘भाबीजी घर पर है’ फेम तिवारी जी उर्फ Rohitashv Gour ने कहा- ‘निर्माता अब मुझे केवल कॉमेडी के किरदार में ही लेते हैं, ये एक ऐसी छवि है जिसे मैं लंबे समय से तोड़ना चाहता हूं’.

Rohitashv Gour aka Manmohan Tiwari: 

कॉमेडी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ दर्शकों का काफी पंसदीदा शो में से एक है. जिस तरह लोग शो की कहानी को पसंद करते हैं, वैसे ही इसके किरदार भी ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. हर किरदार की अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

कॉमेडी करते-करते ऊब गए हैं ‘मनमोहन तिवारी’!

इस शो में तिवारी जी उर्फ Rohitashv Gour का किरदार भी काफी पसंद किया जाता रहा है. इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहिताश की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और लोग उनके बहुत बड़े फैन हैं.

‘मेकर्स अब मुझे सिर्फ इसी रोल के लिए कास्ट करते हैं…’

हाल ही में Rohitashv Gour अपने शो भाबीजी घर पर हैं के प्रचार के लिए लखनऊ में थे, इस दौरान अभिनेता ने अपनी छवि तोड़ने की इच्छा के बारे में बात की.

तिवारी जी उर्फ Rohitashv Gour पिछले 8 सालों से शो से जुड़े हुए हैं. रोहिताश ने खुलासा किया कि वह अब कभी कॉमिक रोल्स नहीं निभाना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohitashv Gour (@rohitashvgour)

रोहिताश ने कुछ समय पहले भी टीवी शो के अलावा कुछ और करने की इच्छा जताई थी.

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने शेयर किया, “हां, मुझे याद है कि हमने इसके बारे में बात की थी और हां, मैं अब एक वेब सीरीज क्लासफुल कर रहा हूं. यह शो सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति शुरू करने वाले स्कूलों के बारे में है”.

सीरियस रोल के लिए नहीं किया गया अप्रोच

आगे उन्होंने कहा, “निर्माता अब मुझे केवल कॉमेडी के किरदार में ही लेते हैं, ये एक ऐसी छवि है जिसे मैं लंबे समय से तोड़ना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से निगेटिव रोल निभाना पसंद करूंगा.

अब वो ही बात हो गई कि जंगल में ज्यादा नाचा किसने देखा, जिसका मतलब है कि वो काम दिखा ही नहीं, इसलिए लोगों को यह याद नहीं है. भाभीजी के बाद किसी ने भी मुझे सीरियस रोल के लिए अप्रोच ही नहीं किया है”.

‘घिसी-पिटी छवि को तोड़ना चाहता हूं’

एक्टर ने आगे कहा- “लोग मुझे एक ही किरदार में पसंद करते हैं. इसलिए मैंने फैसला किया है कि भाभीजी खत्म होने के बाद मैं ब्रेक ले लूंगा, मैं अपनी घिसी-पिटी छवि को तोड़ना चाहता हूं.

ग्रे शेड वाला किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है और एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसा करना पसंद करूंगा”.

Manmohan Tiwari In Bigg Boss:

बिग बॉस सीजन 11 के दौरान शिल्पा शिंदे ने कई बार ‘भाबी जी घर पर है’ सीरियल विवाद पर बात की। यहां तक कि विकास गुप्ता पर कई सारे आरोप भी लगाए थे।

हालांकि रियलिटी शो के दौरान इन दोनों के लड़ाई झगड़े भी हुए और बाद में अच्छे दोस्त बन गए। ‘भाबी जी घर पर है’ सीरियल को शिल्पा को छोड़े काफी समय बीत चुका है।

इस बीच शो में उनके पति का किरदार निभा रहे मनमोहन तिवारी ने बताया शिल्पा के शो से बाहर जाने की वजह से उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

शिल्पा के बारे में बात करते हुए रोहिताश गौड़ ने कहा –  ‘शुंभागी अत्रे और शिल्पा दोनों की तुलना नहीं हो सकती है। इतना जरूर है कि लुक देखा जाए तो शिल्पा बहुत सुंदर थी।

स्क्रीन पर रियल भाबी की तरह लगती थीं। जब भी शिल्पा स्क्रीन पर आती थी तो उनके लुक में एक जादू था। शो से उनका जाना हमें घाव दे गया था। ऐसा लगने लगा था कि छोड़ो यार अब बहुत हो गया।’

वहीं शुभांगी अत्रे के बारे में Rohitashv Gour ने कहा – ‘उनका काम बहुत अच्छा है। जब वह शो में आई थीं तो काफी प्रेशर था उनके ऊपर। हम लोगों ने उन्हें बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दिया। कुछ चीजें डायरेक्टर की और कुछ अपनी डालकर एक नई अंगूरी बना दी।’

ये भी पढ़ें :

Sidharth Malhotra Missing Something After Marriage:सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को शादी के बाद ख़ल रही हैं इस बात की कमी, सुनकर कियारा आडवाणी भी हो गए हैरान

Sajid Khan’s Birthday:साजिद खान के जन्मदिन पर उनकी बहन फराह खान ने लिखी एक विशेष नोट और दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

TAGGED:
Share This Article