रश्मि देसाई ने दिखाई चलती बस में कलाबाजी, वीडियो देख दीपिका सिंह-नेहा भसीन की फटी रह गईं आंखें

टीवी की संस्कारी बहू उर्फ रश्मि देसाई का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह ऐसी कलाबाजी करती दिखाई दे रही हैं जिसे देख ढेर सारे फैंस का रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं रश्मि देसाई की चर्चित वीडियो।
रश्मि देसाई ने दिखाई चलती बस में कलाबाजी, वीडियो देख दीपिका सिंह-नेहा भसीन की फटी रह गईं आंखें
फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट
टीवी की संस्कारी बहू उर्फ रश्मि देसाई एक बार फिर इंटरनेट की सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया जिसमें वह गजब की मस्ती करती दिख रही हैं। इस वजह से इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई छाई हुई हैं और उनके फैंस जमकर उनके ग्लैमरस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। बता दें रश्मि देसाई टीवी जगत में ही नहीं फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह उतरन जैसी टॉप सीरियल में लीड रोल में नजर आईं तो बिग बॉस जैसे शो से भी खूब फेम हासिल कर चुकी हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर बंपर छूट, महज 99 रुपये से शुरू |
रश्मि देसाई की इस ग्लैमरस वीडियो की बात करें तो वह बस कलाबाजी करती दिख रही हैं। वह मिनी ड्रेस पहने कैजुअल लुक में काफी प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर पर नेहा भसीन, दीपिका सिंह और निशा रावल समेत तमाम स्टार्स ने रिएक्ट किया। एक फैन ने इस वीडियो को देख कहा कि मैडम आप करना क्या चाह रही हो तो एक ने कहा कि सेलिब्रिटी फेम के लिए कुछ भी करते हैं। वहीं रश्मि के फैंस ने तो उनकी जमकर तारीफ की।